Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती पुलिस ने अपहृत बच्चे को नेपाल से किया बरामद: वीजा बनवाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे, तो नौकर ने पैसा वसूलने के लिए किया मासूम बेटे का अपहरण ; गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 03 February, 2022
 बस्ती पुलिस ने अपहृत बच्चे को नेपाल से किया बरामद: वीजा बनवाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे, तो नौकर ने पैसा वसूलने के लिए किया मासूम बेटे का अपहरण ; गिरफ्तार

बस्ती : बस्ती पुलिस ने गुरुवार को अपहृत 4 वर्षीय मासूम बच्चे को नेपाल से 50 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है।  बस्ती जिले के नगर थानांतर्गत टेमा गांव से सोमवार को दिन में अपहृत चार वर्षीय मासूम को सकुशल पड़ोसी देश नेपाल से बरामद कर लिया गया है। नेपाल के रुपनदेही जिले के बुटवल के पास से स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी देवेन्द्र कुमार न्यूपाने निवासी सुनवल बाजार, जिला नवलपरासी नेपाल को गिरफ्तार कर बच्चे को कब्जे में ले लिया गया। 



बालक को नेपाल से 50 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामदगी के सम्बन्ध में बस्ती पुलिस अक्षीक्षक अशीष श्रीवास्तव ने बताया,'''नगर थाना क्षेत्र के टेमा निवासी अरशद वसीम का चार वर्षीय इकलौता बेटा अब्दुल रहमान सोमवार , 31 जनवरी 2022 को दिन में करीब 11 बजे से गायब था। काफी देर तक नजर आ आने पर परिजनों ने थकहार कर इसकी सूचना नगर थाने में दी थी। 



अशीष श्रीवास्तव ने बताया,'''थाना नगर व एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बालक को नेपाल से 50 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया गया है| 



नगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेमा निवासी मो.अरशद का साल का बेटा अब्दुल रहमान सोमवार सुबह करीब 11 संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गया। मामले में उसके ताऊ मो. असलम अंसारी ने नगर थाना में देवेंद्र कुमार न्यूपा निवासी सुनवल बाजार जिला नवलपासी नेपाल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। 



नगर पुलिस को दी तहरीर में अरशद के बड़े भाई मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके एक अन्य भाई जलालुद्दीन के घर पर नौकर का काम करने वाला देवेन्द्र कुमार न्यूपाने निवासी सुनवल बाजार, जिला नवलपरासी नेपाल भी उसी वक्त से गायब है जब से भतीजा अब्दुल घर पर नहीं है।



आरोप लगाया कि वह वह बच्चे को लेकर नेपाल चला गया है। इसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी।बस्ती पुलिस ने बताया कि नेपाल के रुपनदेही जिले के भुटवल के पास से स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी देवेंद्र कुमार न्यूपा निवासी सुनवल बाजार, जिला नवलपरासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से मिला बच्चा सकुशल है।




तेरह महीने पहले टेमा आया था देवेंद्र

अब्दुल रहमान के एक ताऊ जलालुद्दीन पेशे से ट्रक चालक हैं। जनवरी 2021 में वह ट्रक लेकर नेपाल के सुनवल बाजार जनपद नवलपरासी गए। जहां उनकी मुलाकात देवेंद्र कुमार न्यूपा से हुई। बातों ही बातों में जलालुद्दीन व देवेंद्र कुमार न्यूपा से पहचान हो गई। जलालुद्दीन ने देवेंद्र कुमार न्यूपा को यूरोप जाकर नौकरी करने की सलाह दी। इसके एवज में उसे कुछ रुपयों का इंतजाम करने को कहा। देवेंद्र ने रुपयों का इंतजाम कर वीजा के लिए जलालुद्दीन से कहा। लेकिन, जब काफी इंतजार के बाद भी वीजा नहीं मिला तो देवेंद्र कुमार न्यूपा जलालुद्दीन के घर आकर रहने लगा और रुपये वापस करने का दबाव बनाने लगा। इस बीच उसके जलालुद्दीन के घर रहते 13 महीने गुजर गए। इस दौरान परिवार के सदस्यों से घुलमिल गया। सोमवार को देवेंद्र और अब्दुल रहमान एक साथ लापता हो गए। इसी से उसके अपहरण करने की आशंका को बल मिला।


गोंडा के दो युवकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

4 वर्षीय अब्दुल रहमान की गुमशुदगी के मामले में नगर पुलिस ने गोंडा के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। भतीजे अब्दुल रहमान के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले उसके बड़े पिता मो. असलम ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके भाई जलालुद्दीन समेत अन्य लोगों से करीब साढ़े छह लाख रुपये गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र टिकरी निवासी अजीज व उसके भाई भोला ने बीस फरवरी 2021 को ले लिया था। इसके बदले इन लोगों ने फर्जी वीजा भी थमा दिया था। 



इसकी जानकारी होने पर जब पैसा वापस मांगा गया तो आरोपियों ने साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस जांच के अनुसार जलालुद्दीन की मदद से उसके यहां काम करने वाले नेपाली नागरिक देवेंद्र ने भी वीजा के लिए पैसा दिया था।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन