Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत 2 बदमाश दबोचे: प्रतिनिधि से हर महीने मांगी रंगदारी, इंकार करने पर की थी की जमकर पिटाई

  • by: news desk
  • 24 March, 2022
बस्ती में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत 2 बदमाश दबोचे: प्रतिनिधि से हर महीने मांगी रंगदारी, इंकार करने पर की थी की जमकर पिटाई

बस्ती:  बस्‍ती की थाना गौर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके एक अन्‍य साथी को  गिरफ्तार कर लिया है|ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से हिस्ट्रीशीटर ने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन एवं सार्वजनिक शौचालय मे होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य को अपने कराने की मांग की। कार्य कराना न दिए जाने पर प्रतिमाह रंगदारी देने का दबाव बनाया। जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने इससे इंकार कर दिया तो उसने अपने गुर्गे के साथ मिलकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई की थी|



 मामला दर्ज कर थाना गौर पुलिस ने आज यानी गुरुवार को दोनों आरोपियों (हिस्ट्रीशीटर- टॉप टेन अपराधी जिलाजीत सिंह पुत्र चन्द्रशेखर सिंह और विशाल सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह ) को कस्बा बभनान स्थित हरैया तीराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 



21 मार्च को  थाना गौर पर मो0 असलम पत्र मो0 यनस निवासी मेंहदिया खड़ग बहादरपर शाही थाना गौर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं ग्राम पंचायत का सदस्त हुँ तथा मेरे छोटे भाई की पत्नी ग्राम पंचायत किशुनपुर की प्रधान हैं| प्रार्थी गौर ब्लाक पर मौजुद था कि जिलाजीत सिंह द्वारा प्रार्थी को ब्लाक प्रमुख के कमरे के पास बुलाकर बोला कि ग्राम पंचायत किशुनपुर में पंचायत भवन एवं सार्वजनिक शौचालय मे होने वाले इंटर लाकिंग का कार्य या तो मुझे दे दिजिए अथवा स्वयं कार्य करते है तो मुझे हर महीने रंगदारी देने पड़ेगी|



प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रार्थी को जिलाजीत सिंह व उसके साथी विशाल सिंह द्वारा उठाकर जमीन पर पटक दिये तथा मारा पीटा गया ।इसके सम्बंध में थाना गौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral


गौर पुलिस ने बताया,'' मामले में तहरीर के आधार पर गौर पुलिस मारपीट, रंगदारी मांगने और धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को तलाश कर रही थी। इसी क्रम में दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बभनान स्थित हर्रैया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया।


....हर महीने रंगदारी देना पडेगा

पुलिस ने बताया,''''मो0 असलम को गौर थाना क्षेत्र के ईंटबहरा गांव निवासी हिस्‍ट्रीशीटर जिलाजीत सिंह और कटास गांव निवासी विशाल सिंह ने गौर ब्‍लाक प्रमुख के कमरे के पास बुलाकर ग्राम पंचायत किशुनपुर में पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय मे होने वाले इंटर लाकिंग का कार्य देने की मांग की। धमकी दिया कि या तो काम दो नहीं तो हर महीने रंगदारी देना पडेगा। जब उसने इंकार किया तो उसे मारा पीटा था।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral


टॉप टेन अपराधी है हिस्ट्रीशीटर जिलाजीत सिंह

पुलिस के अनुसार जिलाजीत सिंह गौर थाने का हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन अपराधी है। उस पर गौर, कोतवाली थाने में मारपीट, गुण्‍डा, गैंगेस्‍टर एक्‍ट सहित विभिन्‍न धाराओं में 30 मुकदमें दर्ज है। जबकि उसके साथी विशाल सिंह पर गौर थाने में मारपीट, गुण्‍डा एक्‍ट के 4 मुकदमें दर्ज है। दोनो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्‍यायालय के लिए रवाना किया गया है।



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन