Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: परसरामपुर क्षेत्र में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 31 August, 2021
Basti News: परसरामपुर क्षेत्र में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसरामपुर क्षेत्र में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया| सोमवार दिनांक-30.08.2021 को 65 वर्षीय बृजलाल चौधरी निवासी रोहदा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को मृतक के बेटे की तहरीर पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक के परिजनों ने लगाया था पुरानी रंजिश में पीट पीट कर हत्या करने का आरोप। रोहदा निवासी बुजुर्ग बृजलाल चौधरी की पीट-पीटकर हत्या मामले में रोहदा गांव के ही राजू वर्मा पुत्र लालता प्रसाद और गया प्रसाद पुत्र शिवसहाय को गिरफ्तार किया गया|




पुलिस ने बताया,' सोमवार  दिनांक-30.08.2021 को थाना परसरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहदा गन्ने के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में मिले बुजुर्ग को लाठी-डंडा से मारने से हुई मृत्यु के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर पंजीकृत हत्या से सम्बंधित 2 अभियुक्तो को आज दिनांक-31.08.2021 को समय सुबह 10:05 बजे परसा मार्ग के किनारे स्थित समय माता मन्दिर ग्राम अहिरौली के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |




बताते चलें कि सोमवार को पुलिस ने बताया था,''रोहदा गांव के 65 वर्षीय बृजलाल वर्मा गांव के ही महिला साथ आपत्तिजनक स्थिति देखे गए| जिसके बाद दो लोगों ने बृजलाल वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी| पिटाई से बृजलाल वर्मा की स्थिति खराब होने के बाद परिजन बाइक से सीएचसी परसरामपुर लेकर पहुंचे ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक के बेटे की तहरीर पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।



सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया था कि बृजलाल वर्मा गांव की ही महिला साथ आपत्तिजनक स्थिति देखे गए थे। गांव के ही व्यक्ति ने दोनों बृजलाल वर्मा और महिला को आपत्तिजनक हालत में देखकर महिला के परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में एक शख्स पहुंचा|दोनों ने मिलकर बृजलाल वर्मा को मारा-पीटा। हालत काफी नाजुक देख दोनों घायल को सीएचसी परसरामपुर लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  सीओ के मुताबिक गया प्रसाद, राजू और अतुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।




खेती-किसानी करने वाले बृजलाल वर्मा के चार बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा जैसम गांव में उनके साथ रहकर खेती-बारी में हाथ बंटाता है। घटना से गांव के लोग हतप्रभ हैं। बृजलाल के बेटे जैसम ने तहरीर में लिखा है कि उसके पिता दोपहर 11.30 बजे किसी काम से खेत की तरफ गए थे। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के गया प्रसाद, राजू व अतुल ने गोलबंद होकर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे व फावड़े से हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह से पीटा और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।



65 वर्षीय व्यक्ति पर करीब 30 वर्ष की महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए जाने की पुलिस की बात किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है। गांव व क्षेत्र के लोगों का मानना है कि कमजोर काया और संपन्न परिवार वाले बृजलाल ऐसा नहीं कर सकते। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन