Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पिछले तीन दशक से भाजपा की राजनीति कर रहे संजय चौधरी के पास संगठन में काम करने का पुराना अनुभव रहा है

  • by: news desk
  • 20 June, 2021
पिछले तीन दशक से भाजपा की राजनीति कर रहे संजय चौधरी के पास संगठन में काम करने का पुराना अनुभव रहा है

बस्ती:  पिछले तीन दशक से भाजपा की राजनीति कर रहे संजय चौधरी के पास संगठन में काम करने का पुराना अनुभव रहा है.90 के दशक में पार्टी से जुड़े संजय चौधरी तीन बार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके है.एक बार जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पद पर रहने वाले संजय पर पार्टी ने सांगठनिक जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया.प्रान्तीय परिषद सदस्य रहे|



 संजय चौधरी दो बार रूधौली विधानसभा से किस्मत आजमा चुके है.वर्तमान में गोरक्षप्रान्त के पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.किसान पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले संजय चौधरी की पहचान मृदुभाषी और सरल स्वभाव की मानी जाती है.पार्टी में तीन दशकों का सफर कर रहे संजय की उम्मीदवारी  उन्हें राजनीतिक सफर में एक और कदम आगे की तरफ बढ़ा रही है.



बहरहाल यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला पंचायत के चुनाव में जिस प्रकार का संख्या बल का गणित है उसे भाजपा के दिग्गज नेता किस प्रकार से अनुकूल कर पाते हैं.संजय चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार है.




पार्टी समर्थित सदस्यों का अंकगणित:  जिला पंचायत का सदन 43 सदस्यों का है। अध्यक्ष पद की कुर्सी पर आसीन होने के लिए कम से कम 22 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है। जबकि बीते दिनों हुए चुनाव में भाजपा के समर्थन से नौ, सपा के समर्थन से 16, कांग्रेस से एक, बसपा से छह, भासपा से दो, भीम आर्मी के समर्थन से एक जिला पंचायत सदस्य को ही जीत मिली है। वहीं, आठ सदस्य निर्दलीय हैं। जाहिर है आंकड़ों में बहुमत किसी के पास नहीं है।




रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन