Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा कृष्णा हॉस्पिटल : बसन्त चौधरी

  • by: news desk
  • 20 June, 2021
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा कृष्णा हॉस्पिटल :  बसन्त चौधरी

बस्ती: बस्ती जिले के गौर विकास खण्ड के हलुआ बाजार,  बेलवरिया जंगल में रविवार को श्री कृष्णा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उदघाटन चेयरमैन बसन्त चौधरी ने किया।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र में लागातर स्वास्थ्य संस्थाओं की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को बेहतर और त्वरित इलाज के लिए लोगों को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। 



इसी क्रम में कृष्णा हॉस्पिटल का संचालन शुरू हुआ है क्षेत्र के लोगों के साथ पड़ोसी जिले गोंडा के लोगों को भी सस्ते दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। बताया कि यंहा पर एमडी फिजिशियन एण्ड सर्जन, शिशु रोग, स्त्री रोग सहित अन्य चिकित्सक हमेशा मौजूद रहेंगे। पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह ने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के इलाज के लिए बेहतर विकल्प बनेगा। 




प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि आर्थिक तौर से कमजोर लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ल ने इस पहल का स्वागत किया डॉ पीपी मिश्र, डॉ मो. अशरार, डॉ सोमा शा गुप्ता, डॉ अमित नायक, डॉ के एस अफसर, डॉ अरशद काजी, डॉ यशवंत सिंह, डॉ ज्योति ओझा, डॉ अजीज आलम, डॉ तौफीक अहमद, विनोद पाण्डेय, कनिक राम चौधरी, रामधीरज चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, वशिष्ठ पाण्डेय, नितेश शर्मा, सुभाष चौधरी, राजकुमार चौधरी,  रामपुजारी वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सरवन कुमार, राम बचन वर्मा, संतराम वर्मा, कालीदीन यादव, राम जनक वर्मा, विनोद  चौधरी, आदि मौजूद रहे|



रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन