Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई बोलेरो सहित 2 कट्टा बरामद

  • by: news desk
  • 18 June, 2021
बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई बोलेरो सहित 2 कट्टा बरामद

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्वाट टीम, SOG, पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम से बोलोरो लूटकांड में शामिल बदमाशो की हुई मुठभेड़। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 बदमाश और 2 सिपाही भी घायल हो गए|  शुक्रवार भोरे में पुरानी बस्ती थाना के चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास मुठभेड़ हुई| इस दौरान फायरिंग में बदमाश अभिमन्यु और सोनू पांडेय गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें बाद में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया| वहीं इस एनकाउंटर में स्वाट टीम के देवेंद्र निषाद , SOG टीम के आदित्य पांडेय घायल हो गए|दोनों को जिला अस्पताल में तत्काल उपचार मिला|




मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली और अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया| मुठभेड़ के दौरान बदमाश करन पांडेय भी गिरफ्तार हो गया| पुलिस एनकाउंटर में बदमाश अभिमन्यु और सोनू पांडेय घायल हुए। दोनो बदमाशों को लगी गोली, जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती। एक बदमाश बिहार का तो एक गोंडा का है रहने वाला| मुठभेड़ के दौरान बदमाश करन पांडेय भी हुआ गिरफ्तार।बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास हुई मुठभेड़...बोलोरो लूटकांड में शामिल थे बदमाश।




पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाशो को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बदमाशों के पास से असलहा भी किया बरामद।पुलिस ने बताया,'' स्वाट टीम, SOG, पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को (दिनांक 16.06.2021 को) थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अन्तर्गत इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास से लूटी गयी बोलेरो से सम्बन्धित तीन अभियुक्तो को आज चैनपुरवा फ्लाईओवर के पास पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया।



पुलिस ने बताया,'सूचना मिली कि बुधवार को इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास से लूटी गयी बोलेरो को कुछ लोग बिहार ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर SOG व स्वाट टीम के साथ चैनपुरवा ओवरब्रीज के नीचे वाहन चेकिंग करने लगे की तभी डुमरियागंज की तरफ से आती हुई एक गाड़ी को हम लोगों द्वारा टार्च की रौशनी से रोकने का इशारा किया गया तो वह तीव्र गति से चैनपुरवा मोड़ से गोरखपुर की तरफ भागने का प्रयास किया कि तभी सड़क किनारे बाएं तरफ स्थित पेड़ से गाड़ी टकरा गई। उसमें बैठे तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे कि हम पुलिस बल द्वारा भागते हुए व्यक्तियो आत्मसमर्पण हेतु कहा गया, जिसके विरोध में उन व्यक्तियों द्वारा हम पुलिस वालों पर फायर किया गया। जवाबी कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जवाबी कार्यवाही के दौरान अभिमन्यु कुमार साव पुत्र विष्णू देव के बाएं पैर के घुटने के ऊपर व सोनू पाण्डेय उर्फ रावण पुत्र राजेश पाण्डेय को दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी तथा अभियुक्तो द्वारा फायर के दौरान SOG टीम के मुख्य आरक्षी आदित्य पाण्डेय व स्वाट टीम के आरक्षी देवेन्द्र निषाद के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए है।




पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.06.2021 को हम लोग गोरखपुर से अयोध्या जाने के लिए उक्त बोलेरो को बुक किया था जिसको बस्ती टोल बैरियर के एक किलोमीटर के पहले बोलेरो के चालक को तमंचा लगाकर गाली-गुप्ता देते हुए धक्का देकर गिरा दिया गया तथा बोलेरो लेकर हम लोग बभनान की तरफ भाग गये थे आज हम लोग बोलेरो को बिहार ले जाकर उसे बेचने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़े जाने की घबड़ाहट में गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हम लोग पकड़े गये।






गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: 

1. अभिमन्यु कुमार साव पुत्र विष्णू देव निवासी ग्राम जिवेजपुर पो0 भर्राई बाजार थाना भर्राई बाजार जनपद मधेपुरा (बिहार)। 

2. सोनू पाण्डेय उर्फ रावण पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी ग्राम पूरे उदई पो0 फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा (उ0प्र0) 

3. करन पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रिका पाण्डेय निवासी ग्राम पूरे उदई पो0 फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा (उ0प्र0)।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन