Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी डबल डेकर बस से 'भिड़ी' तेज रफ्तार डबल डेकर बस, 2 महिलाओं समेत 8 की मौत

  • by: news desk
  • 25 July, 2022
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी डबल डेकर बस से 'भिड़ी' तेज रफ्तार डबल डेकर बस, 2 महिलाओं समेत 8 की मौत

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है| पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 35 के करीब यात्री घायल हो गए । मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि आधी डबल डेकर बस क्षतिग्रस्त हो गई।



यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस और खड़ी डबल डेकर बस की टक्कर में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 3 दर्जन यात्री घायल हो गए।



दोनों बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। घायलों को बाराबंकी के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।



वॉल्वो बस नंबर यूपी 17 एटी 1353 रविवार को सीतामढ़ी (बिहार) जिले के जनकपुरी रोड स्थित पुपरी कस्बे से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। सोमवार की सुबह चार बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास वॉल्वो बस ने पहले से खड़ी बस को टक्कर मार दी.|



दूसरी बस नंबर यूपी 81 डीटी 1580 भी बिहार से दिल्ली जा रही थी| बस चालक ने लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास खड़ी की थी। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई ।पुलिस ने कहा कि घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर एएसपी मनोज पांडे समेत पुलिस व बचाव दल मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है.



मृतकों में लदोरा कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के ओम प्रकाश राय (33), शिवधारी (42) जिला मधुबनी बिहार, चितनारायण (75) कालापट्टी जिला मधुबनी बिहार व कमलेश कुमार (23) धीमा, थाना पिपरी जिला सीतामढ़ी बिहार की पहचान पुलिस ने की है। अभी 4 मृतकों की शिनाख्त हुई है,अन्य मृतकों की शिनाख्त के लिए प्रयास चल रहा है।



बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया, ''बाराबंकी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 16 घायल हुए है। एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस पास में खड़ी बस से टकरा गई। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी| 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है|



प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया; बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है|



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा,"उत्तरप्रदेश- बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे का दुखद समाचार मिला।  ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।




अभी 4 मृतकों की शिनाख्त हुई है

-ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिन्दर राय, उम्र 33 साल, पता- लदोरा कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर ।

-शिव धारी पुत्र मदन सहाय, उम्र 42 साल, पता- ग्राम दोलक, जिला मधुबनी ।

-चित्त नारायण पुत्र राधाकांत झा, उम्र 75 साल, पता- कालापट्टी, थाना फुल परास, जिला मधुबनी ।

-कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय, उम्र 23 साल, पता- भीमा मकलेश्वर वार्ड 15, थाना पिपुरी, जिला सीतामढ़ी।




ज्योति कुमारी (12) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, संजू (9) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, अर्जुन पासवान (40) कटरा थाना महेशी मोतिहारी बिहार, मदन मुखिया (31) निवासी परसौनी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी, सुकाव (41) निवासी गंज रुधौली कमतौरा बिहार, सद्दाम (18) मधुबनी बिहार, श्याम (35) व शुभम (20) निवासी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी बिहार, सविता देवी (45) निवासी जनवासा कटरा मुजफ्फरपुर बिहार, इरशाद (26) निवासी खुटौना मधुबनी बिहार, सनी कुमार (32) कटरा मोतिहारी बिहार, श्रवण कुमार (28) व विशाल (8) निवासी सीतामढ़ी बिहार समेत तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 



बिहार के CM नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले बिहार के 8 लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन