Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रियंका गांधी ने तुलसीपुर में किया रोड शो, किसानों, युवाओं व महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा

  • by: news desk
  • 27 February, 2022
 प्रियंका गांधी ने तुलसीपुर में किया रोड शो,   किसानों, युवाओं व महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा

बलरामपुर:  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी रविवार को बलरामपुर पहुंची। उतरौला में जनसभा संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी ने तुलसीपुर में रोड शो किया। इससे पहले प्रियंका गांधी ने किसानों, युवाओं व महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा और बसपा, सपा व भाजपा पर धर्म व जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों से प्रदेश में धर्म व जाति की राजनीति हुई। इसी का फायदा उठाकर नेता राजनीति चमकाते आ रहे हैं। ऐसे दल सत्ता में आने के बाद अपने उद्योगपति मित्रों की स्थिति सुधारने लगते हैं। गरीबों की स्थिति वैसी ही बनी रहती है।


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-s-big-attack-problem-of-unemployment-is-the-result-of-the-policies-of-the-bjp-govt 


प्रियंका गांधी ने BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तर लाख रोजगार देने वादा कर सत्ता में आई बीजेपी ने केवल चार लाख लोगों को ही नौकरी दी। पीएम खुद को अंतर्यामी बताते हैं लेकिन पांच साल से किसानों की समस्या बनी आवारा पशुओं की जानकारी उन्हें इस चुनाव में हो पाई। आज बहन बेटियां फसलों को बचाने के लिए खेतों की चौकीदारी कर रही हैं। हर वर्ग कम आय की समस्या से जूझ रहा है। आर्थिक स्थिति खराब होने की शिकायत सभी कर रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-up-chunav-2022-congresss-unnati-vidhan-manifesto-20-lakh-govt-jobs-s-promise


उन्होंने कहा कि जिस तरह बेटी की शादी के समय लड़के की नीयत देखी जाती है। उसी तरह नेताओं की नीयत पहचानने की जरूरत है। मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कोरोना काल से लेकर बड़ी घटनाओं में भी बाहर नहीं निकलीं। बसपा की नेता पिछले पांच सालों में अपने घर से नहीं निकली हैं। चुनाव में भी नहीं निकली हैं।  अखिलेश यादव जी, जो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जब महिलाओं पर अत्याचार हुआ तो वो कहां थे? ...अखिलेश यादव ने सीएए, महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में भी आंदोलन नहीं किया। ये तीनों पार्टियां एक ही बिसात पर खेल रही है|



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-up-chunav-2022-congresss-unnati-vidhan-manifesto-increase-in-salary-of-school-cooks-to-5000


प्रियंका गांधी ने कहा कि,'' कांग्रेस के समय के सारे सरकारी प्रतिष्ठान उद्योगपति मित्रों को बेचे जा रहे हैं। बीजेपी की सरकार लोगों को निकम्मा बना रही ताकि बेरोजगारी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दों पर सवाल न पूछे जाएंँ। उन्होंने दावा किया कि हम प्रदेश में बारह लाख रोजगार देंगे व रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी।



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congresss-up-youth-manifesto-20-lakh-jobs-guaranteed-read-full


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन