Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'ये लोकतंत्र है, कोई तानाशाही नहीं: PM मोदी के 'नमक खाने' वाले बयान पर भड़की प्रियंका गांधी, जब नेता की यह मानसिकता....

  • by: news desk
  • 27 February, 2022
'ये लोकतंत्र है, कोई तानाशाही नहीं: PM मोदी के 'नमक खाने' वाले बयान पर भड़की प्रियंका गांधी, जब नेता की यह मानसिकता....

बलरामपुर: बलरामपुर में रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी विधानसभा उतरौला व तुलसीपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंची। उतरौला विधानसभा में प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद प्रियंका गांधी तुलसीपुर में रोड शो करेंगी। उतरौला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,'ये क्या सनक है इन लोगों की कि जाति और धर्म की बातें बार बार करते हैं। ये चुनाव के समय आपके सामने मंच पर आते हैं तो कोई बुलडोजर, आतंकवाद तो कोई पाकिस्तान को ले आएगा। ये ऐसा क्यों करते हैं कभी सोचा?



प्रियंका गांधी ने कहा,''आपके प्रदेश में पिछले तीस सालों से जो राजनीति चल रही है, जिसे आपने ही चलाया है, आपने ही प्रोत्साहन दिया, जिस पर आप बार-बार वोट डालते रहे। इससे क्या हुआ? सारे नेता समझ गए कि काम करने की जरूरत ही नहीं है | 



PM मोदी के 'नमक खाने' वाले बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा ,''जब नेता की यह मानसिकता हो जाती है कि जनता उसका नमक खाती है तो क्या होता है। नेता, जनता का नमक खाता है। आप नेताओं को सत्ता उधार में देते हैं, आप चाहें तो सभी को उतार दीजिए मंच से, क्योंकि ये आपकी सत्ता है| 'लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर, किसी की हिम्मत कैसे हो गई ये कहने की कि जनता ने नमक खाया है। नेता जनता का नमक खाते हैं'



उन्होंने कहा,''ये लोकतंत्र है, कोई तानाशाही नहीं है। ये कोई शहंशाह नहीं बैठे हैं गद्दी पर, आपने इनको भगवान बना दिया है। ये बोलते हैं तो आपको लगता है कि भगवान की वाणी है।  जागिए, आपको गुमराह किया जा रहा है | अगर नीयत पहचानना जानते हो तो नेताओं और राजनीतिक दलों की नीयत क्यों नहीं पहचान रहे हो। बसपा की नेता पिछले पांच सालों में अपने घर से नहीं निकली हैं। चुनाव में भी नहीं निकली हैं |


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congresss-up-youth-manifesto-20-lakh-jobs-guaranteed-read-full


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा,',''यह सब समझौता करेंगे, एक दूसरे के साथ सब समझौता करेंगे। चाहे सरकार में हों या विपक्ष में, बाकी सभी नेता पहचानते हैं कि इस प्रदेश में एक ही पार्टी है जो इनसे कभी भी समझौता नहीं करेगी। एक ही पार्टी के नेता हैं जो मर जाएंगे, लेकिन भाजपा से समझौता नहीं करेंगे।  वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है|


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-released-women-s-manifesto-in-lucknow



उन्होंने कहा,''यह भी उनकी नीति है कि जब तक आप अशिक्षित रहोगे, बेरोजगार रहोगे, तब तक आपके अंदर गुस्सा होगा, निराशा होगी। जब तक आपकी उम्मीदें बहुत कम होंगी, तब तक आपके जज्बातों का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा| प्रियंका गांधी ने कहा,''''आपने अपनी आंखों पर जो पट्टी लगा रखी है उसे खोल दो। विकास किसी एक धर्म या जाति का नहीं होगा, सबका होगा।  जब तक समस्याओं को सुलझाने की राजनीति इस प्रदेश में नहीं आएगी तब तक 30 सालों की तरह और 5 साल आप खाई में रहेंगे, कोई आपकी सुनवाई नहीं करेगा |


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-released-a-separate-manifesto-for-women



प्रियंका गांधी ने कहा,''''कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र पढ़िए और समझिए कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां अलग क्यों हैं, कांग्रेस पार्टी क्या करना चाहती है और समझने के बाद ही अपना वोट डालिए। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि उत्तर प्रदेश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो सिर्फ आपके लिए नीतियां बनाएं, आपको आगे बढ़ाने के लिए और आपके विकास के लिए काम करेगी | उन्होंने कहा,''हमें मौका दीजिए और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाइए। जब कांग्रेस की सरकार की बनेगी तो आप खुद देखेंगे कि आपने सही निर्णय लिया |






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन