Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अखिलेश ने आजमगढ़ में छात्रों को बांटे लैपटॉप: CM योगी पर साधा निशाना, कहा- सीएम बहुत चिंतित है कि कौन आ रहा है....., सपा सरकार आएगी फिर देंगे लैपटॉप

  • by: news desk
  • 28 October, 2021
अखिलेश ने आजमगढ़ में छात्रों को बांटे लैपटॉप: CM योगी पर साधा निशाना, कहा- सीएम बहुत चिंतित है कि कौन आ रहा है....., सपा सरकार आएगी फिर देंगे लैपटॉप

आजमगढ़: उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जहां सत्‍ता वापसी के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है तो वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में 130 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण किया| आजमगढ़ में 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया| समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 अक्टूबर को आजमगढ़ में 'मेधावी छात्र-छात्राओं' के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण 'सम्मान समारोह' को संबोधित भी किया|



अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री बहुत चिंतित हैं कि कौन आ रहा है। सोच-विचार में पड़ गए हैं। इस बार यूपी की जनता ने तय किया है कि झूठा वादा करने वालों को हटाकर रहेंगे। यूपी से बीजेपी का सफाया करके रहेंगे। सीएम साहब समाजवादियों का लैपटॉप खोलकर देखेंगे तो पता चल जाएगा कि कौन आ रहा है।



आज़मगढ़ में मेधावी छात्र-छात्राओं के "सम्मान समारोह" में SP अध्यक्ष ने कहा,''"जब तक हमारा नौजवान सपने नहीं देखेगा, तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता और ना खुशहाल हो सकता है। इन्हें नौकरी रोजगार चाहिए इसलिए एक बार फिर लैपटॉप पाने वाले बच्चों को बधाई देते हैं।"



अखिलेश यादव ने कहा कि "ये जो लैपटॉप मिल रहा है, यह आपको जीवन में आगे बढ़ने का मौका देगा, आपको पढ़ाई करने में मदद करेगा। अगर जानकारी हासिल करना चाहोगे देश- दुनिया की, अपने सब्जेक्ट की, सब आपको हासिल होगी।""मुझे विश्वास है कि जब आने वाले समय में चुनाव होगा, जब प्रदेश के भविष्य के फैसले के लिए वोट पड़ेंगे, तो आप उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने यूपी को नई दिशा में ले जाने का काम किया है।"



अखिलेश यादव ने कहा कि "आज हम बच्चों को इसलिए लैपटॉप दे रहे हैं कि हम भाजपा को याद दिलाना चाहते है, उन्होंने लैपटॉप देने का वादा पूरा नहीं किया। हम विश्वास दिलाते हैं कि जब सपा सरकार आएगी फिर से लैपटॉप देंगे।"




अखिलेश ने कहा, ''जब रिजल्ट आए तो मुझे लगा कि सरकार के लोग इन बच्चों को सम्मानित करेंगे, मुझे इसलिए भी लगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र मैंने पढ़ा था| भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में इस बात को लिखा गया है कि जो बच्चे आगे पढ़ने जाएंगे, उन बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा, टैबलेट दिए जाएंगे और साथ में ही डेटा भी फ्री दे दिया जाएगा|



 उन्होंने कहा, ''आज लगभग साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं, इनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, 24 करोड़ की जनता जो उत्तर प्रदेश की है वो ढूंढ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लैपटॉप कब देंगे|



एसपी अध्यक्ष ने कहा,''आज जब अखबार उठाकर देखा है, तो सुना है कि वो टैबलेट देने जा रहे हैं, हम उनसे जानना चाहते हैं कि साढ़े चार साल आप इन बच्चों को कौन सी टैबलेट देते रहे...''समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जिस नई पीढ़ी के हाथ में मैंने लैपटॉप दिया था, वो न जाने कितनी खुश हो गई थी| बड़े पैमाने पर लैपटॉप बंटे, किसी गांव में आप चले जाएं तो कहीं न कहीं ऐसा बच्चा मिल जाएगा, जिसको समाजवादी पार्टी सरकार में लैपटॉप मिला था, वो लैपटॉप ऐसे मिले थे कि आज भी उनको ऑन करोगे तो नेताजी और हम ही दिखाई देंगे, कोई दूसरा दिखाई नहीं दे रहा|




एसपी अध्यक्ष ने कहा,''''इसलिए हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत चिंतित हैं कि कौन आ रहा है| मैं उनसे कहना चाहूंगा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि वो भारतीय जनता पार्टी का सफाया करके रहेगी| ''अगर आप समाजवादी सरकार का लैपटॉप खोल लोगो तो आपको अपने आप दिखाई दे जाएगा कि कौन आ रहा है...| ''''वो लैपटॉप नहीं चलाएंगे क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता, अगर चलाना आता तो लैपटॉप बंट रहे होते|''उत्तर प्रदेश को अगर कोई भी नए तरीके से विकास के रास्ते पर ले जा सकता है तो वो समाजवादी लोग हैं|




पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम लैपटॉप नहीं चलाएंगे क्‍योंकि उन्‍हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है। यदि आता तो लैपटॉप बंट रहे होते। ये नए तरह की चीजें बदली हैं। नए रास्‍ते पर चलना होगा। विकास के रास्‍ते पर कोई ले सकता है तो समाजवादी लोग हैं। कुछ लोगों को दे रहे हैं। बीजेपी वालों को याद दिलाने के लिए दे रहे हैं। छात्रों को दोबारा बांटेंगे लैपटॉप। 108 और 102 नंबर एंबुलेंस की कल्‍पना पहले नहीं कर सकते थे। जबसे तकनीक आई चीजें बदली हैं। तकनीक और सपा सरकार नहीं होती तो 102 और 108 नंबर एम्‍बुलेंस नहीं चल पाती है। सरकार ने व्‍यवस्‍था को खराब करने का प्रयास किया है। डॉयल-100 का नाम बदल दिया। नाम-नंबर बदलना ही इनका विकास है। डॉयल-100 पर भी पुलिस आती थी डॉयल-112 पर भी आती है। 100 नंबर था तो पुलिस बेईमान नहीं थी लेकिन 112 करते ही पुलिस को जाने क्‍या हो गया। 



अखिलेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज न नौकरी है न रोजगार। नौजवान अपने सपने पूरे नहीं कर सकते। हमारे बाद आजाद हुए देश कहां से कहां पहुंच गए। हम कहां रह गए। भाजपा वाले सब बेच रहे हैं। हमारे-आपके हाथ क्‍या बचेगा। याद रखिए कि सिर्फ एक ईस्‍ट इंडिया कंपनी आई थी यहां व्‍यापार करने। कंपनी ने जाने कौन सा कानून पास किया कि देश गुलाम हो गया। जब एक कानून से देश गुलाम हो सकता है तो आज जिस तरह देश कंपनियों के हवाले किया जा रहा है सोचिए वो कितना खतरनाक है। भाजपा का सफाया हो जाएगा। सफाया इसलिए कि नौकरियों का सफाया कर दिया। किसानों की फसल का नुकसान कर दिया। बाढ और नदी की कटान से फसलें बर्बाद हैं। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन