Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रामजन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार: अनिल रामदास उर्फ बाबा जान मूसा ने प्रेमिका के भाई को फंसाने के लिए रची थी साजिश, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

  • by: news desk
  • 10 February, 2023
रामजन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार: अनिल रामदास उर्फ बाबा जान मूसा ने प्रेमिका के भाई को फंसाने के लिए रची थी साजिश, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं  दोनों आरोपी

अयोध्या: अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर व दिल्ली मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी का खुलासा हो गया है| राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है| मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई बिलाल को फंसाने के लिए रामजन्मभूमि सदन में रहने वाले युवक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर राम मंदिर को उड़ाने की धमकी थी| इस साजिश में उसकी पत्नी भी शामिल थी। 


अयोध्या की थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने रामदास राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्नरा हेल और उसकी पत्नी विद्याशंकर धोत्रे उर्फ जार्ड सतन शाणीएश्वरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल को गिरफ्तार किया है| दोनों आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं। सुरक्षा व जांच एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है।



रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर 2 फरवरी को राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज आया था| इस धमकी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुनिराज जी द्वारा एक टीम का गठन किया गया| टीम द्वारा मनोज कुमार के टेलीफोन नम्बर पर सर्विलांस माध्यम से आने वाले फोन का स्त्रोत पता करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि एक बाबाजान मूसा नाम के व्यक्ति द्वारा दिल्ली निवासी बिलाल पुत्र मो0 इसराइल को उक्त धमकी में फंसाने के उद्देश्य से नेट कालिंग करते हुए बिलाल के नाम से धमकी दी गयी। 



जांच टीम द्वारा अग्रिम विवेचना से प्रकाश में आये अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्न रा हेल XII पुत्र रामदास पाण्डुरंग घोड़के उर्फ उस्मान अली मूसा तथा  विद्याशंकर धोत्रे उर्फ जार्ड सतन शाणीएश्वरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल XII पुत्री शंकर धोत्रे पत्नी अनिल रामदास घोड़से उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्न रा हेल XII , निवासीगण स्थायी पता डिगरज महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी अहमदनगर नियर शनी सिगनापुर मन्दिर महाराष्ट्र, हाल पता बिल्डिंग क्र0 19 अ रूम नं0 07 मैत्री पार्क सायन ट्राम्बे रोड चेम्बर मुम्बई 71, को थाना रामजन्मभूमि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 



पूछताछ पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए अनिल रामदास ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने गर्लफ़ेन्ड के भाई बिलाल को फंसाने की नियत से उसके मोबाइल नम्बर का इंटरनेट के माध्यम से दुरूपयोग करते हुए रामजन्मभूमि व दिल्ली मेट्रो को उड़ाने की धमकी दी गयी थी।  अयोध्या पुलिस ने बताया कि ,''विवेचना में उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 420/467/468/471/153A/195 भा0द0वि0 व 66D IT ACT की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।




अयोध्या CO शैलेंद्र प्रताप गौतम  ने बताया कि,''रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर 2 फरवरी को राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज आया था। हमें जांच में दिल्ली के रहने वाले शख्स बिलाल का नंबर मिला। पूछताछ में पता चला कि एक लड़का बिलाल को फंसाना चाहता था जिसके लिए इसने इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी दी थी| जांच में इनका नाम अनिल रामदास पता चला। यह चेन्नई से अपनी पत्नी के साथ काम करता है। पैसे की लेनदेन की वजह से इनके संबंध बिलाल की बहन से बिगड़ गए थे और बिलाल को फंसाना चाहते थे। इनके पास से 9 मोबाइल फोन, बैंकों की चेकबुक-पासबुक आदि चीज़ें मिली हैं|



गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:-

1.अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्न रा हेल XII पुत्र रामदास पाण्डुरंग घोड़के उर्फ उस्मान अली मूसा 

2. अभियुक्ता विद्याशंकर धोत्रे उर्फ जार्ड सतन शाणीएश्वरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल XII पुत्री शंकर धोत्रे पत्नी अनिल रामदास घोड़से उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्न रा हेल XII , निवासीगण स्थायी पता डिगरज महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी अहमदनगर नियर शनी सिगनापुर मन्दिर महाराष्ट्र हालपता बिल्डिंग क्र0 19 अ रूम नं0 07 मैत्री पार्क सायन ट्राम्बे रोड चेम्बर मुम्बई 71 का बजरंग तंवर पुत्र दत्तू तंवर निवासी बेलवड़े थाना कड़ेगाँव जनपद सांगली महाराष्ट्र


बरामदगी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से- नौ मोबाइल फोन, लैपटॉप, दो लैपटाप चार्जर, दो कुरान, दो मुस्लिम टोपी, तीन आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 5 चेक बुक, 2 पासबुक; 3 बर्थ सर्टिफिकेट, दो इलेक्शन कमीशन के सादा फॉर्म, आधार कार्ड संसोधन के 9 फार्म सादा, कौड़ी, नग, ताबीज, माला, एक चस्मा, इलेक्ट्रानिक तराजू छोटा, स्केल proxy व एक Diamond selector-2 काले रंग का,  नगद पैसा आदि बरामद हुए हैं।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन