Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: कोरोना के मामले कम होने के बाद अमरोहा से प्रवासी मजदूर काम की तलाश में वापस जा रहे नागपुर

  • by: news desk
  • 30 May, 2021
उत्तर प्रदेश: कोरोना के मामले कम होने के बाद अमरोहा से प्रवासी मजदूर काम की तलाश में वापस जा रहे नागपुर

अमरोहा: कोरोना के मामले कम होने के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा से प्रवासी मजदूर काम की तलाश में वापस नागपुर जा रहे हैं।  एक प्रवासी मजदूर ने बताया, "हम जाते वक्त कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं। लॉकडाउन के वक्त हम अपने घर आ गए थे, अब हम काम की तलाश में वापस नागपुर जा रहे हैं।"



गौरतलब है कि,''देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो चुकी है। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है तो कई राज्यों ने प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने पाबंदियों में कुछ ढील देने का फैसला किया है।




महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "महाराष्ट्र में कोविड लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है, अब यह 15 जून तक लागू रहेगा। लॉकडाउन में छूट और प्रतिबंध ज़िलों में कोविड मामलों के आधार पर आगे तय किया जाएगा|



उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के घटते मामलों और पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है| जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां पर कोरोना कर्फ़्यू से कोई राहत नहीं दी गयी है, 55 जिलों में छूट रहेगी| प्रदेश के सभी जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा|



यूपी के 75 जिलों में से 55 जिलों में 1 जून से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खुल सकेंगे, क्योंकि वहां कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं| 20 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी| ये ज़िले लखनऊ,मेरठ सहारनपुर, वाराणसी, ग़ाज़ियाबाद, गोरखपुर,बरेली मुजफ्फरनगर, नोएडा,बुलंदशहर,झांसी,प्रयागराज,लखीमपुर,सोनभद्र,जौनपुर,बाग़पत,मुरादाबाद,ग़ाज़ीपुर,बिजनोर और देवरिया हैं| इन जिलों में पाबंदियों में फिलहाल कोई ढील नहीं दी जाएगी|



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में "कोरोना कर्फ्यू" के प्रतिबंधों में एक जून से चरणबद्ध तरीके से छूट के बावजूद सप्ताहांत के दौरान पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा। चौहान ने गांव, ब्लॉक, वार्ड और जिला स्तर की आपदा प्रबंधन समितियों की शनिवार शाम को डिजिटल बैठक में बताया कि प्रदेश में पांच प्रतिशत से अधिक और इससे कम संक्रमण दर वाले जिलों के लिये 'अनलॉक के अलग-अलग दिशा- निर्देश होंगे।




 गोवा सरकार ने शनिवार को 'कोरोना कर्फ्यू सात जून तक बढ़ाने का निर्णय किया। दिल्ली में सोमवार से ढील देने का फैसला किया गया है। वहीं लॉकडाउन की पाबंदियां सात जून तक लागू रहेंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मौजूदा लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के दौरान निर्माण स्थलों पर कामगारों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति होगी लेकिन उन्हें आवाजाही के लिए ई-पास लेने होंगे।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन