Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए और बढ़ा कोविड लॉकडाउन, कोविड मामलों के आधार पर आगे तय किया जाएगा लॉकडाउन में छूट

  • by: news desk
  • 30 May, 2021
महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए और बढ़ा कोविड लॉकडाउन,  कोविड मामलों के आधार पर आगे तय किया जाएगा लॉकडाउन में छूट

मुंबई: देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो चुकी है। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है तो कई राज्यों ने प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने पाबंदियों में कुछ ढील देने का फैसला किया है।



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "महाराष्ट्र में कोविड लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है, अब यह 15 जून तक लागू रहेगा। लॉकडाउन में छूट और प्रतिबंध ज़िलों में कोविड मामलों के आधार पर आगे तय किया जाएगा|




महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को कोरोना को लेकर अभी किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की सलाह दी है| ठाकरे ने लोगों को बरतने की सलाह देते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि कब और किस तारीख को कोरोना की तीसरी लहर आएगी| लिहाजा अभी हमें किसी को सतर्कता में कमी लाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए|




 मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ने पिछले कुछ दिनों में कोरोना के सर्वाधिक मामलों का प्रकोप झेला है| लेकिन रिकवरी रेट 92 फीसदी पर पहुंच जाना एक अच्छा संकेत है| उन्होंने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों का अच्छे तरीके से पालन करने और कोरोना के मामलों को काबू में लाने की कोशिश में मदद के लिए जनता का आभार जताया|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन