Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदीप रॉय बर्मन पर जानलेवा हमला: कार क्षतिग्रस्त, बीजेपी पर आरोप, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

  • by: news desk
  • 20 June, 2022
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदीप रॉय बर्मन पर जानलेवा हमला: कार क्षतिग्रस्त, बीजेपी पर आरोप, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

अगरतला:   त्रिपुरा में कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन पर जानलेवा हमला किया गया। त्रिपुरा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गए है| उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



अगरतला से चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदीप रॉय बर्मन अपने प्रचार अभियान के तहत एक समर्थक से मिलने उजन अभयनगर में थे, तभी उन पर हमला हुआ। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है|



कांग्रेस का आरोप है कि,'' भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुदीप रॉय बर्मन पर हमला करने के बाद उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और कांग्रेस के झंडे को भी फाड़ दिए। 



कांग्रेस नेता ज़रिता लैतफलांग ने कहा कि,फिर एक बार भाजपा ने अपनी कायरता का सबूत दिया है, रात के अंधेरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और जनप्रतिनिधि व लोकप्रिय नेता सुदीप रॉय बारमन जी पर जानलेवा हमला किया गया।



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि,''मैं त्रिपुरा के वरिष्ठ नेता, मेरे सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदीप रॉय बर्मन जी के खिलाफ जानबूझ के की गयी हिंसा की घोर निंदा करता हूँ और दोषी जो कि भाजपा वाले ही हैं —उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग करता हूँ।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन