Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पुल से 4000 'नट-बोल्ट' चोरी : सहारनपुर-पंचकुला NH पर बने पुल से चार हजार नट-बोल्ट ले उड़े चोर

  • by: news desk
  • 20 September, 2022
पुल से 4000 'नट-बोल्ट' चोरी : सहारनपुर-पंचकुला NH पर बने पुल से चार हजार नट-बोल्ट ले उड़े चोर

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में स्थित पंजुपुर गांव के सहारनपुर-पंचकुला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर बने पुल से 4000 नट बोल्ट चोरी के घटना सामने आई। चोरों ने गांव पांजूपुर में आवर्धन नहर पर बने सहारनपुर-पंचकूूला नेशनल हाईवे-344 के पुल से नट बोल्ट चोरी कर लिए। 



मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। थाना सदर यमुनानगर पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। हाईवे का निर्माण करने वाली सद्भाव कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से थाना सदर यमुनानगर में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।


नेशनल हाईवे-344 हरियाणा व उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ता है। करीब साढ़े तीन साल पहले हाईवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ था। पुल को रोकने के लिए अप-डाउन में तीन-तीन बड़े गार्डर रखे हुए हैं। 


गार्डर को आपस में जोड़ने के लिए लोहे के भारी भरकम एंगल लगाए गए हैं। एक एंगल में करीब 40-45 नट बोल्ट लगे हैं।  सोमवार को नहर की पटरी से जा रहे कुछ लोगों की नजर पुल की तरफ पड़ी तो उन्हें एंगल में नट बोल्ट वाली जगह से रोशनी दिखी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने पुल से नट बोल्ट चोरी किए हैं। मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। 



SHO सदर दिनेश कुमार ने बताया, "जूनियर और ऑथोरिटी इंजीनियर द्वारा गर्डर ब्रिज का निरिक्षण करने पर इस घटना का पता चला। मामले में जांच जारी है।"


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन