Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

योगी सरकार ने अमेरिका की उस यूनिवर्सिटी से किया 35 हजार करोड़ का एमओयू, जिसमें एक भी छात्र नहीं पढ़ता; सपा बोलीं- निवेश के नाम पर सिर्फ छुट्टियाँ मना कर चले आए मंत्री

  • by: news desk
  • 22 December, 2022
योगी सरकार ने अमेरिका की उस यूनिवर्सिटी से किया 35 हजार करोड़ का एमओयू, जिसमें एक भी छात्र नहीं पढ़ता; सपा बोलीं- निवेश के नाम पर सिर्फ छुट्टियाँ मना कर चले आए मंत्री

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने अमेरिका की ऑस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ पैंतीस हज़ार करोड़ समझौता किया था, जो अब सवालों के घेरे में है| योगी सरकार ने अमेरिका की उस यूनिवर्सिटी से पैंतीस हज़ार करोड़ रूपए का MOU साइन किया, जिसमें 1 भी छात्र नहीं पढ़ता।


हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने अमेरिका का दौरा किया था| इस दौरान योगी सरकार के मंत्रियों ने अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को की ऑस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ यूपी में नॉलेज स्मार्ट सिटी बनाने के लिए समझौता किया है| ऑस्टिन यूनिवर्सिटी यूपी में 5 हजार एकड़ में नॉलेज सिटी बनाएगी| 



लेकिन यूपी सरकार का ये समझौता सवालों के घेरे में है| रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार के समझौते में जिस ऑस्टिन यूनिवर्सिटी का जिक्र है, उसमें एक भी छात्र नहीं पढ़ता| यूनिवर्सिटी की मान्यता ही रद्द हो चुकी है| ऑस्टिन यूनिवर्सिटी में अभी 25 फैकल्टी मेंबर ही हैं|



कैलिफॉर्निया डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आदेश के मुताबिक, ऑस्टिन यूनिवर्सिटी को 2011 में प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूट चलाने की अनुमति मिली थी| इसे 8 दिसंबर 2022 को रद्द कर दिया गया| इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी पर 9965 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया|



मंत्री निवेश के नाम पर सिर्फ छुट्टियाँ मना कर चले आए: समाजवादी पार्टी

इस खबर के बाद, समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अमेरिका की जिस यूनिवर्सिटी में एक भी छात्र नहीं पढ़ता,सिर्फ 25 लोग काम करते हैं| मंत्री निवेश के नाम पर सिर्फ छुट्टियाँ मना कर चले आए। जनता से किया छल। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया योगी सरकार का प्रचारजीवी निवेश, निरस्त मान्यता वाले विश्विद्यालय को बना लिया निवेशक! अमेरिका की जिस यूनिवर्सिटी में एक भी छात्र नहीं पढ़ता, सिर्फ 25 लोग काम करते हैं वो यूपी में 42 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी? मंत्री निवेश के नाम पर सिर्फ छुट्टियाँ मना कर चले आए। जनता से किया छल।


निवेश लाने के नाम पर मंत्रियों को जनता के पैसों पर विदेश घुमाया जा रहा है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि,''उप्र में निवेश लाने के नाम पर मंत्रियों को जनता के पैसों पर विदेश घुमाया जा रहा है और छद्म करार करके झूठा प्रचार किया जा रहा है। भाजपा सरकार ये बताये कि पिछली बार निवेश के जो करार हुए थे उनका लेखाजोखा कब देगी या वो भी ‘पंद्रह लाखी जुमला’ के समान खोखले थे।



कांग्रेस ने भी योगी सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,'' योगी सरकार ने अमेरिका की उस यूनिवर्सिटी से 35000 करोड़ रूपए का MOU साइन किया, जिसमें 1 भी छात्र नहीं पढ़ता। एक छत वाली यूनिवर्सिटी यूपी में 5000 एकड़ में नॉलेज स्मार्ट सिटी बनाएगी। 8 दिसंबर को ही यूनिवर्सिटी का लाइसेंस रद्द हुआ, 9965 डॉलर का जुर्माना लगा। डबल इंजन सरकार....










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन