Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

....देश की रक्षा के सौदों में भी कमा लेते हैं: कथित राफेल घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर अखिलेश का तंज

  • by: news desk
  • 04 July, 2021
....देश की रक्षा के सौदों में भी कमा लेते हैं: कथित राफेल घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर अखिलेश का तंज

लखनऊ: राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Plane) सौदा मामला एक बार फिर से चर्चा में है| राफेल सौदे को लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति की गई है |इसके बाद अब भारत की सियासत गरमा गई है| फ्रांस द्वारा न्यायिक जांच शुरू करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग कर दी है|



इस बीच कथित राफेल घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि- कुछ लोग न जाने क्यों अपना ईमान इस हद तक गिरा देते हैं, देश की रक्षा के सौदों में भी कमा लेते हैं| अखिलेश यादव ने कहा,''कुछ लोग न जाने क्यों अपना ईमान इस हद तक गिरा देते हैं, आस्था के चंदे और देश की रक्षा के सौदों में भी कमा लेते हैं!




दरअसल, फ्रांस ने अरबों डॉलर के राफेल सौदे की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक जज की नियुक्ति के आदेश दिए गए है| फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी|




कांग्रेस ने फ्रांस में राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच शुरू होने के दावे वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आना चाहिए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करानी चाहिए। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तरफ से जेपीसी जांच की मांग न मानने की तरफ इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'चोर की दाढ़ी...'। 




राफेल डील की जांच के आदेश: मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा -अब भष्टाचार की खुल चुकी परतें, राफेल का सच छुपेगा नहीं

https://www.thevirallines.net/india-news-congress-attacks-modi-govt-over-after-probe-ordered-into-rafale-deal-says-rafale-s-truth-will-not-be-hidden




कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि नए खुलासे से कांग्रेस और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यह बात सच साबित हुई कि इस लड़ाकू विमान सौदे में ‘घोटाला’ हुआ है। दरअसल, फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को ‘बहुत संवेदशील’ न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत ने फ्रांस सरकार के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है।




Rafale Deal: भारत के साथ हुए राफेल डील की जांच के आदेश

https://www.thevirallines.net/india-news-rafale-deal-scam-french-judge-opens-criminal-investigation-into-deal-with-india




सुरजेवाला ने से कहा, ‘फ्रांस में जो ताजे खुलासे हुए हैं, उनसे साबित होता है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ। कांग्रेस और राहुल गांधी की बात सही साबित हुई। अब यह घोटाला सबके सामने आ चुका है।’ उन्होंने दावा किया, ‘फ्रांस में इस मामले की जो जांच शुरू हुई है उसके तहत फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद और मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भी जांच होगी। राफेल निर्माता कंपनी दसॉ की साझेदार रिलायंस ग्रुप की भारतीय कंपनी भी जांच के घेरे में है।’





सुरजेवाला ने कहा, ‘अब भ्रष्टाचार सामने है, घोटाला सामने है। क्या प्रधानमंत्री जी सामने आकर राफेल घोटाले की जांच कराएंगे?’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बीजेपी बनाम कांग्रेस का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। ऐसे में प्रधानमंत्री को जेपीसी जांच करानी चाहिए।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन