Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बस्ती आदर्श नगर मजलिस पार्क में श्रद्धांजलि सभा

  • by: news desk
  • 25 April, 2022
दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बस्ती आदर्श नगर मजलिस पार्क में श्रद्धांजलि सभा

नई दिल्ली। पूर्वांचल के महान स्वतंत्रता सेनानी देव नारायण राय जी के जेष्ठ पुत्र एवं देश के जाने-माने सामाजिक उद्यमी संजय शेर पुरिया के पिता स्वर्गीय बालेश्वर राय  को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के मजलिस पार्क में एक श्रधंजलि सभा का आयोजन किया गया। इस बस्ती में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी रह रहे हैं। इस बस्ती को संजय शेरपुरिया ने बसा कर इसको आदर्श रूप दिया है।


इस कार्यक्रम में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर हितेश व्यास, हिंदुस्तान समाचार से श्रीमती माधवी व्यास, विश्व हिंदू परिषद के सहयोगी ट्रस्ट ओम फाउंडेशन से सोनिया आर्य और कई सारे लोग उपस्थित रहे। यहां पर आज स्वर्गीय श्री बालेश्वर राय जी को प्रार्थना करके श्रद्धांजलि देने के बाद सारी बस्ती की महिलाओं को अंगवस्त्र प्रदान किए गए ।


डॉक्टर हितेश व्यास ने बताया कि स्वर्गीय श्री बालेश्वर राय जी स्वतंत्रता संग्राम समय के आखरी चश्मदीद गवाह थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी सत्य, अहिंसा, कृतज्ञता, भावपूर्णता और एकात्म भाव से गुजारी । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का वह शेरपुर गांव, जहां पर स्वतंत्रता संग्राम में 8 लोग शहीद हुए एवं देश में एकमात्र ऐसा गांव है जहां पर 100 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी मौजूद थे। ऐसे महान व्यक्तित्व स्वर्गीय श्री बालेश्वर राय जी को पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने नतमस्तक नमन किया और उनकी याद में उनके सुपुत्र श्री संजय शेरपुरिया ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हजारों महिलाओं को अंग वस्त्र प्रदान करने के लिए आगे बढ़े यह बात की सराहना की ।


Report - Deepak Kumar Tyagi

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन