Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

शिल्पी राज और नीलम गिरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 'गरईया मछरी' ने हासिल किए 100 मिलियन व्यूज

  • by: news desk
  • 21 February, 2022
शिल्पी राज और नीलम गिरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 'गरईया मछरी' ने हासिल किए 100 मिलियन व्यूज

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है शिल्पी राज और नीलम गिरी की जोड़ी, 100 मिलियन के पार हुआ 'गरईया मछरी'


जहां एक तरफ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का सांग 'राजा जी खून कई द' इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज के टॉप टेन चार्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गया है और ये सांग इस चार्ट बास्टर में 6वे स्थान पर हैं, तो वही दूसरी तरह शिल्पी राज और नीलम गिरी ने साथ मिलकर एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है। जीहाँ नीलम गिरी और शिल्पी राज का भोजपुरी सांग 'गरईया मछरी' ने यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें साथ ही इसे 5 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। 'गरईया मछरी' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल पर पिछले 16 जुलाई को रिलीज किया गया था। इस सांग पर नीलम गिरी और शिल्पी राज के फैंस के अलावा फिल्मों सितारों ने भी इंस्टाग्राम रील बनाए हैं। अब तक गरईया मछरी सांग 80 हजार से ज्यादा रिल्स बन चुके हैं।



निर्माता रत्नाकर कुमार इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा कि ‘हम इस बात से बहुत ही ज्यादा उत्साहित है कि कंपनी से रिलीज सांग्स को दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा हैं। शिल्पी राज की आवाज का जादू दर्शकों पर हमेशा ही सरचढ़ कर बोलता हैं। यही वजह है कि गाने ने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। जल्द ही इस शानदार उपलब्धि के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाएगा।



शिल्पी राज ने कहा कि गरईया मछरी सांग मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस सांग को रिकॉर्ड करते समय मुझे बहुत मजा आया था । जब हम इस सांग को रिकॉर्ड कर रहे थे तब  हमें नहीं लगा था कि इतना बड़ा हिट होगा। इसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत शुक्रिया। जिहोंने इसे इतना सुंदर बनाया।



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन