Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संतकबीरनगर: मोटरसाइकिल व मोबाइल चोर गिरफ्तार, 2 चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद

  • by: news desk
  • 01 April, 2022
संतकबीरनगर:  मोटरसाइकिल व मोबाइल चोर गिरफ्तार, 2 चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद

संतकबीरनगर:  उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में जगदीशपुर चौकी पुलिस ने चोरी की घटनाओ में शामिल अभियुक्त दुर्गेश निषाद पुत्र लालू निषाद निवासी घुनघुनकोठा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को 1 चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस ( जनपद गोरखपुर से चोरी) व 1  मोबाईल लेनेवो कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर मानिकापार संठी से चोरी की एक और मोटरसाइकिल होण्डा ड्रीम युगा को बरामद किया गया



पुलिस ने बताया कि, 'मोटरसाइकिल होण्डा ड्रीमयुगा व मोबाइल की बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर FIR पंजीकृत का सफल अनावरण हुआ है। 




पूछताछ के दौरान गोरखपुर के घुनघुनकोठा निवासी अभियुक्त दुर्गेश निषाद द्वारा बताया गया कि मैं अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये जनपद व सीमावर्ती जनपदों के विभिन्न स्थानों से मौका देखकर सुनसान जगह वाली दुकानों से चोरी करता हूँ तथा सही ग्राहक मिलने पर सामान को बेचकर मिली हयी कीमत से अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। 



अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद गाड़ी हीरो स्पलेण्डर प्लस मेरे द्वारा पिछले वर्ष 2021 में धनतेरस के आसपास डोमिनगढ़ जनपद गोरखपुर से चुराया था गाड़ी को चुराने के बाद इसके नम्बर प्लेट पर अकिंत नम्बर को मिटाकर दुसरा नम्बर (कटरचित) लिखकर इस्तेमाल कर रहा है।



बरामद मोबाईल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में ग्राम जिगिना थाना धनघटा से एक मकान में खड़ी मोटरसाइकिल होण्डा ड्रीम युगा तथा उसी मकान के कमरे से यह मोबाइल तथा लेनेवो कम्पनी का लैपटाप चुरा लिया था, बाद में चुराए गए लैपटॉप को एक अपरिचित व्यक्ति को 2000 रु0 में बेच दिया था। बरामद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस के सम्बन्ध में जनपद गोरखपुर से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन