Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

KCR की पार्टी के MLAs को खरीदने की कोशिश, रुपये - ठेके और पदों का दिया जा रहा लालच: तेलंगाना पुलिस का फार्महाउस पर छापा

  • by: news desk
  • 26 October, 2022
KCR की पार्टी के MLAs को खरीदने की कोशिश, रुपये - ठेके और पदों का दिया जा रहा लालच: तेलंगाना पुलिस का फार्महाउस पर छापा

साइबराबाद / रंगा रेड्डी: तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने रंगा रेड्डी के एक फार्महाउस पर छापेमारी की। साइबराबाद पुलिस ने दावा किया है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को रिश्वत (बड़े स्तर पर रुपये) देने की कोशिश की जा रही है| इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है|



साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा,''हमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायकों से सूचना मिली थी कि उन्हें पैसे, ठेके और पदों का लालच दिया जा रहा है। हमने फार्महाउस पर छापा मारा और 3 लोगों को नोटिस दिया है। हम कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे और लालच देने वाले मामले की जांच करेंगे|



साइबराबाद CP स्टीफन रवींद्र ने कहा,''TRS के कुछ विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गयी है| उन विधायकों ने ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है| पुलिस आयुक्त ने बताया कि,'' आज शाम रंगा रेड्डी जिले के अजीज नगर स्थित एक फार्महाउस पर छापेमारी की| 



रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के चार विधायकों - पी रोहित रेड्डी, भीरम हर्षवर्धन रेड्डी, पी रेगा कांथा राव, गुववाला बलाराजू - ने  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उन्हें रिश्वत देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के बाद भाजपा से संबंध रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन