Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रयागराज में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा: लुटेरे दोनों भाई गिरफ्तार, 4.69 लाख रुपये बरामद

  • by: news desk
  • 18 August, 2022
प्रयागराज में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा: लुटेरे दोनों भाई गिरफ्तार, 4.69 लाख रुपये बरामद

प्रयागराज: प्रयागराज के थाना माण्डा क्षेत्रान्तर्गत टिकरी गांव में 14 अगस्त 2022 को व्यापारी से हुई 46900 रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट की पूरी रकम , तमंचे-कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।



प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को बताया,''14 अगस्त 2022 को थाना माण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिकरी स्थित अमित इण्टरप्राइजेज के स्वामी के साथ लूट किये जाने की सूचना थाना माण्डा पर प्राप्त हुई। वादी फूलचन्द्र जायसवाल पुत्र स्व0 कृष्णदेव निवासी ग्राम टिकरी पोस्ट बभनी हेठार थाना माण्डा की सूचना पर थाना माण्डा में मु0अ0सं0 230/2022 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था।



प्रयागराज पुलिस ने बताया,' मुखबिर की सूचना पर ग्राम टिकरी में हुई लूट की घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों (नीरज कुमार पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय व कमलेश पाण्डेय पुत्र रामउजागीर पाण्डेय निवासी ग्राम धरांवनारा थाना माण्डा ) को आज , 18 अगस्त 2022 को धरांवनारा से नहर के रास्ते चिलबिला नहर पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार| अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 4,69,000 रु/-, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन संख्या MP17NA2981, एक केबिल का डण्डा, 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।



घटना कारित करने का तरीका

थाना माण्डा क्षेत्रान्तर्गत पोस्ट बभनी हेठार के टिकरी गांव निवासी फूलचन्द्र जायसवाल पुत्र स्व0 कृष्णदेव  प्रतिदिन की भांति अपनी एजेंसी ग्राम टिकरी से एकत्रित धनराशि 4,69,000 रुपये/- एक झोले में रखकर साइकिल की हैण्डिल में टाँगकर समय करीब 20.46 बजे अपने घर के लिए जा रहे थे। फूलचन्द्र जायसवाल की ही एजेंसी पर काम करने वाला सेल्समैन नीरज कुमार पाण्डेय अपने साथी (बड़े पापा के लड़के) कमलेश पाण्डेय के साथ मिलकर पैसा लूटने की योजना बनाकर फूलचन्द्र के रुपये लेकर घर जाने का इंतजार कर रहा था। 



जैसे ही फूलचन्द्र सूनसान जगह पर पहुँचे कि अचानक नीरज कुमार पाण्डेय और कमलेश पाण्डेय ने अपने मुँह पर कपड़ा लपेटकर एकाएक फूलचन्द्र जायसवाल पर हमला करते हुये केबिल के डण्डे से मार कर उन्हे साइकिल से नीचे गिरा दिया और रुपये से भरा झोला लेकर मोटरसाइकिल पैशन प्रो से मौके से भाग गये।




अभियुक्तों की घटना में भूमिका:

1- नीरज कुमार पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय (व्यवसाय- ग्राम टिकरी स्थित अमित इण्टर प्राइजेज में सेल्समैन)



घटना में भूमिका: अमित एंटरप्राइजेज (यूनिलीवर की एजेंसी) में सेल्समैन का कार्य करते हुए पैसों को लाने ले जाने का कार्य करने लगा था नीरज को यकीन हो गया था कि उस पर कोई शक नहीं करेगा। पैसे कब आते हैं तथा उन्हें कैसे घर ले जाया जाता है इसकी सारी जानकारी नीरज को थी। पिछले वर्ष शादी में हुए खर्च और घर बनवाने में लिये गये उधार के कारणनीरज की देनदारी बढ़ गई थी, इसलिए नीरज ने लूट की योजना बनाई।



2- कमलेश पाण्डेय पुत्र रामउजागीर पाण्डेय (व्यवसाय- कृषि कार्य करता है।) नीरज कुमार पाण्डेय के बड़े पापा का लड़का है। 


घटना में भूमिका:  लूट की घटना में नीरज के कहने पर उसके साथ शामिल था, घटना के दौरान कमलेश द्वारा केबिल के डण्डे से फूलचन्द्र पर वार किया तथा दोनों ने मिलकर फूलचन्द्र से पैसो से भरा बैग छीना गया।



गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: 

1-नीरज कुमार पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय निवासी ग्राम धरांवनारा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष 

2-कमलेश पाण्डेय पुत्र रामउजागीर पाण्डेय निवासी ग्राम धरांवनारा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन