Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

AU Fee Hike Protest: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों व सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प, पथराव...बाइक में लगाई आग, कार क्षतिग्रस्त

  • by: news desk
  • 19 December, 2022
AU Fee Hike Protest: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों व सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प, पथराव...बाइक में लगाई आग, कार क्षतिग्रस्त

 प्रयागराज: प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में फीस वृद्धि को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन सोमवार शाम को हिंसक हो गया| इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों व सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प हो गई| इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोटरसाइकिल जलाई, कार क्षतिग्रस्त की | मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस मौजूद| कई लोग घायल हुए है|



इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ कई महीनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है| बताया जा रहा है, विरोध प्रदर्शन में शामिल एक छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में एक बैंक जाना चाहता था| लेकिन गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया| इसी बात को लेकर कहासुनी हुई| बाद में कहासुनी मारपीट में बदल गई और फिर पथराव हो गया|


इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाइक में आग लगा दी और कार भी क्षतिग्रस्त कर दी|  दोनों पक्षों ने दावा किया है कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं| फिलहाल स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस छात्रों से बात कर रही है|



यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि,''स्थिति अब नियंत्रण में है। सीपी प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है|



पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि,'पूर्व छात्र के मुताबिक यह बैंक में किसी काम से आया था जिसके बाद इनकी कॉलेज के गार्ड और छात्रों से झड़प हुई। इनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है और जो भी वीडियो साक्ष्य प्राप्त होंगे उस आधार पर जांच की जाएगी|



इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलसचिव ने कहा कि,आज की घटना के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय कल बंद रहेगा| जिसमें अज्ञात तत्वों ने विश्वविद्यालय के गेट का ताला तोड़ दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनके और गार्डों के बीच हिंसा हुई|



इलाहबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों पर सरकार के इशारों पर हमला हुआ है।  विश्वविद्यालय में छात्रों कि आवाज बुलंद करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेकानंद जी समेत विरोध कर रहे दर्जन भर छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है: यूपी कांग्रेस








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन