Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रतापगढ़ : रानीगंज में एक जनसभा के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक समर्थकों के बीच मारपीट, मुकदमा दर्ज

  • by: news desk
  • 12 November, 2021
प्रतापगढ़ : रानीगंज में एक जनसभा के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक समर्थकों के बीच मारपीट, मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रानीगंज में एक चुनावी रैली के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं (SP workers ) के बीच हाथापाई और मारपीट हो गयी| शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से रानीगंज विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे सपा नेताओं को पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने मंच पर ही पीट दिया। ओझा के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई। इस घटना से मंच पर अफरातरफरी का माहल करा। कई नेताओं ने मंच से नीचे भागकर अपनी जान बचाई।



शुक्रवार को रानीगंज तहसील क्षेत्र स्थित मिर्जापुर चौहारी में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब पूर्व विधायक श्याद अली ने पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा पर भड़ास निकालनी शुरू की। हालात ऐसे हुए कि पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री के समर्थकों के बीच झड़प के बाद मारपीट हो गई। 



सपा से रानीगंज विधानसभा से टिकट के दावेदार बृजेश यादव की तहरीर पर देर शाम पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, उनके बेटे प्रांशू ओझा और पप्पू मिश्रा समेत 40-50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पूर्व मंत्री आरके चौधरी की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व विधायक रानीगंज शिवाकांत ओझा और टिकट की दावेदारी कर रहे सपानेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि पूर्व मंत्री ओझा के समर्थकों ने टिकट के दावेदारों सहित उनके समर्थन में आए नेताओं को मंच पर ही पीटने लगे। इससे अफरातफरी मच गई।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन