Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुंगेर लाठी-गोलीकांड की घटना को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता, CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM को पद से हटाने की मांग

  • by: news desk
  • 30 October, 2020
मुंगेर लाठी-गोलीकांड की घटना को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता, CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM को पद से हटाने की मांग

पटना: बिहार चुनाव के बीच मुंगेर में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर विपक्ष हमलावर है। मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत और मुंगेर गोलीकांड को लेकर गुरुवार को एक बार फिर हुये बवाल पर कांग्रेस के नेताओं ने आज राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अविलंब हटाने की मांग की|




कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की| रणदीप सुरजेवाला ने कहा,''आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर मुंगेर में हुई घटना पर व्यापक चर्चा की। हमने मांग रखी कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को CM और डिप्टी CM के पद से हटाया जाए व मृतक अनुराग कुमार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए|




डॉ. मदन मोहन झा ने कहा,''श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी और पवन खेड़ा जी के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर ,मुंगेर घटना पर ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा था,'' आज मुंगेर लाठी-गोली कांड को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल, बिहार से 12 बजे मिलेगा। नीतीश-मोदी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नही। प्रधानमंत्री मुंगेर हिंसा पर चुप क्यों हैं?



बता दें कि विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर प्रशासन से हुई झड़प के बाद मुंगेर पुलिस ने श्रद्धालुओं पर न केवल लाठीचार्ज किया था बल्कि उन पर फायरिंग भी की थी| इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई|इसके बाद गुस्साए लोगों ने शहर में कई जगह तोड़फोड़ की थी|गुरुवार को गुस्साए लोगों ने फिर से हिंसक प्रदर्शन करते हुए एक थाने में आग लगा दी और वहां खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया|




गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर में गोलीकांड को लेकर गुरुवार को फिर बवाल हुआ। गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी। उग्र भीड़ ने कई पुलिस वाहन फूंक दिए। एसडीओ व डीएसपी के दफ्तर व आवास पर भी पथराव किया गया। जिले की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिला कलेक्टर राजेश मीणा व एसपी लिपि सिंह को हटा दिया।  




घटना को लेकर बिहार चुनाव आयोग के सीईओ ने ट्वीट कर बताया कि मुंगेर की एसपी और डीएम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने लिखा, 'मुंगेर में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, चुनाव आयोग ने एसपी और डीएम मुंगेर को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने श्री असंगबा चुबा एओ, मंडल आयुक्त, मगध को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है, जिसे अगले सात दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।'





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन