Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मणिपुर में भीषण सड़क हादसा: नोनी में छात्रों को ले जा रही दो स्कूल बसें दुर्घटनाग्रस्त, 7 छात्रों की मौत, 40 घायल

  • by: news desk
  • 21 December, 2022
मणिपुर में भीषण सड़क हादसा: नोनी में छात्रों को ले जा रही दो स्कूल बसें दुर्घटनाग्रस्त, 7 छात्रों की मौत, 40 घायल

नोनी/इंफाल: मणिपुर के नोनी जिले के खौपुम में बुधवार सुबह एक भीषण बस हादसा हो गया। खौपुम में छात्रों को ले जा रही 2 स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई छात्रों की मौत की खबर है। जबकि 40 छात्र घायल है|  छात्र स्टडी टूर पर जा रहे थे। हादसे में घायल सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को अस्पतालों में भर्ती कराया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कीशाम मेघचंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताया है।


थंबलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें टूर पर खौपुम की ओर जा रही थीं। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। दोनों बसें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों बसों में खून ही खून फैल गया| इस हादसे में 7 छात्रों मौत हो गई हैं| 40 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल है। 



घायल छात्रों का इलाज इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में किया जा रहा है| मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने इम्फाल के एक अस्पताल में नोनी में एक स्कूल बस दुर्घटना में घायल हुए छात्रों से मुलाकात की।  मुख्यमंत्री ने बताया,'' नोनी ज़िले के ओल्ड कछार रोड पर आज एक स्कूल बस दुर्घटना में 7 छात्रों की मृत्यु हो गई| हर संभव मदद और सहायता प्रदान की जाएगी। मृतक छात्रों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे|


 उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि लोग सुबह जल्दी और शाम को देर से कहीं ना जाएं क्योंकि धुंध की वजह से किसी भी प्रकार का हादसा हो सकता है।"


मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन