Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रधानमंत्री मोदी ने नवी मुंबई में 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया

  • by: news desk
  • 12 January, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने नवी मुंबई में 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया

मुंबई (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई में 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "आज यहां अटल सेतु का उद्घाटन हुआ है ये बड़ी गर्व की बात है कि महाराष्ट्र सरकार ने भारत का सबसे लंबा सागरीय सेतु बनाया है...आज मुंबई और दूसरी मुंबई के बाद तीसरी मुंबई रायगढ़ जिले में बनने जा रही है इस तीसरी मुंबई को इस सेतु से काफी मदद मिलने वाली है। रायगढ़ से मुंबई जाने के लिए अब सिर्फ 25 मिनट लगेंगे। इस सेतु से कई सारे अच्छे बदलाव होने वाले हैं।..."



उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "  मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि अटल सेतु का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों से हुआ है और इसका भूमिपूजन भी पीएम ने किया था।ये अटल सेतु इसलिए बन पाया क्योंकि इस देश में मोदी राज आया, अगर मोदी राज नहीं आता तो अटल सेतु कभी नहीं बन पाता।"



अटल सेतु पुल के उद्घाटन से पहले शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "इस पुल(अटल सेतु) का उद्घाटन बहुत समय पहले से लंबित था। जब तक चुनाव नहीं आते तब तक प्रधानमंत्री को समय नहीं मिलता। हमने बार-बार ये सवाल पूछा था कि काम पूरा हो गया और पीएम के पास समय नहीं है तो आप जनता के लिए खोल दीजिए। लेकिन भाजपा की भूमिका होती है जब पीएम के पास समय नहीं है कोई भी योजना लोगों के लिए नहीं होती।"




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन