Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PM मोदी ने मुंबई में सैफ अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया, बोले- अलजमेया- तुस- सैफिया जैसे शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र..

  • by: news desk
  • 10 February, 2023
PM मोदी ने मुंबई में सैफ अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया, बोले- अलजमेया- तुस- सैफिया जैसे शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र..

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मारोल में अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया। उन्होने कहा,"कोई समुदाय, समाज, संगठन उसकी पहचान इससे है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है। समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है। 



प्रधानमंत्री ने कहा,''अलजमेया- तुस- सैफिया जैसे शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र का विस्तार इसका एक और उदाहरण है| उन्होने कहा,''मैं देश ही नहीं, विदेश में भी कहीं जाता हूँ, तो मेरे बोहरा भाई-बहन मुझसे जरूर मिलने आते हैं| उन्होने कहा,''वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, किसी भी देश में क्यों न हों, उनके दिलों में भारत की चिंता और भारत के लिए प्रेम हमेशा दिखाई देता है| 



आज देश नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे सुधारों के साथ अमृतकाल के संकल्पों को आगे बढ़ा रहा है| महिलाओं को, बेटियों को आधुनिक शिक्षा के नए अवसर मिल रहे हैं। इसी मिशन के साथ अलजमेया- तुस- सैफिया भी आगे बढ़ रहा है| आज भारतीय कलेवर में ढली आधुनिक शिक्षा व्यवस्था देश की  प्राथमिकता है|



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''देश आज़ादी के अमृत काल की यात्रा शुरू कर रहा है,तो शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज के इस योगदान की अहमियत बढ़ जाती है...जब आप मुंबई,सूरत जाएं तो दांडी जरूर जाइएगा।दांडी यात्रा गांधी जी की आज़ादी की लड़ाई में एक मोड़ था।नमक सत्याग्रह से पहले गांधी जी दांडी में आपके घर रुके थे|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन