Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'अमिताभ-अक्षय की शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने दी जाएगी': पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी की चुप्‍पी पर नाना पटोले ने साधा निशाना

  • by: news desk
  • 18 February, 2021
'अमिताभ-अक्षय की शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने दी जाएगी': पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी की चुप्‍पी पर नाना पटोले ने साधा निशाना

नई दिल्ली:पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की बढ़ती कीमतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है| रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।  लगातार 10वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है|  पेट्रोल -डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा है।



महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि,''केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार के समय अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार बहुत ट्वीट करते थे.... लेकिन अब, जब नरेंद्र मोदी की सरकार में महंगाई इतनी बढ़ गई है और पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं इन दोनों ने चुप्‍पी साध रखी है| नाना पटोले ने दोनों एक्‍टर की फिल्मों की शूटिंग राज्‍य में नहीं होने देने का चेतावनी दी है|



महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि,'देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में कच्चे तेल के दाम ज़्यादा होने के बाद भी आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी। उस समय अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था और 5-10 रुपये में पेट्रोल-डीज़ल मिलने की मांग की थी|



 नाना पटोले ने सवाल करते हुए कहा कि,''आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करते हो अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी|



 यूपीए शासन के दौरान अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार बहुत ट्वीट करते थे..आज पेट्रोल की कीमत 100 रु हैं... ऐसा होने के बाद भी अमिताभ- अक्षय कुमार चुप क्यों हैं? आम लोगों को लूटने वाली मोदी सरकार के खिलाफ चुप रहने वाली इन हस्तियों की फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने दी जाएगी।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन