Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

म्हारा तो सिर्फ वक़्त है... हमारा दौर आएगा: ED कस्टडी में भेजे जाने के बाद बोले नवाब मलिक

  • by: news desk
  • 23 February, 2022
म्हारा तो सिर्फ वक़्त है... हमारा दौर आएगा: ED कस्टडी में भेजे जाने के बाद बोले नवाब मलिक

मुंबई:   3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय(ED)  की हिरासत में भेजे जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा| गौर हो कि, PMLA की विशेष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा। 8 घंटे की पूछताछ के बाद दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को आज गिरफ़्तार किया था।



कोर्ट के फैसले के फौरन बाद मलिक के सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट किया गया- कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!



महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED की कस्टडी में भेज दिया गया है। उन्हें जमीन की खरीद के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से तार जुड़ने के चलते बुधवार सुबह 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।


https://www.thevirallines.net/mumbai-news-maharashtra-nawab-malik-alleged-devendra-fadnavis-of-having-links-with-drug-peddlers 



ED ने उन्हें बुधवार को ही स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश कर 14 दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट ने करीब 5 घंटे तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें 8 दिन की कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट ने उन्हें जेल में अपनी दवाइयां रखने और घर का खाना मंगाकर खाने की इजाजत भी दी है।


https://www.thevirallines.net/india-news-nawab-malik-big-allegations-against-devendra-fadnavis-including-underworld-connection-and-counterfeit-notes 


शरद पवार ने की सीएम ठाकरे से मुलाकात

मलिक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। NCP चीफ शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई है। मीटिंग के बाद वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके सरकारी बंगले 'वर्षा' पर पहुंचे हैं। ठाकरे ने भी राज्य के गृह मंत्री के साथ बैठक की है। नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में विधानसभा के बाहर गुरुवार को सुबह 10 बजे महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री प्रदर्शन करने वाले हैं।



https://www.thevirallines.net/india-news-nawab-malik-released-sameer-dawood-wankhede-and-dr-shabana-qureshi-s-nikahnama-and-photo-malik-alleges-on-sameer 



ममता बनर्जी ने भी किया पवार को फोन, कहा- नवाब से इस्तीफा नहीं लें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शरद पवार को फोन किया है। सूत्रों के मुताबिक, ममता ने पवार से कहा है कि मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा न लें। पवार ने इस दौरान नारदा केस में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने के बारे में पूछा। ममता ने आगे कहा कि मैं और पार्टी इस कार्रवाई के खिलाफ आपके साथ हूं। मलिक की गिरफ्तारी के बाद TMC चीफ ने विपक्षी एकजुटता की बात कही है। नवाब मलिक के भाई ने भी भी एनसीपी चीफ से मुलाकात की है। पवार ने उनसे कहा कि पूरी पार्टी नवाब मलिक के साथ खड़ी है।



https://www.thevirallines.net/mumbai-news-maharashtra-nawab-malik-says-thousands-of-crores-collection-by-wankhede-he-raised-his-private-army 


'इस्तीफे का सवाल ही नहीं

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है| भुजबल ने कहा कि मलिक के खिलाफ लगे आरोप अभी तक सिद्ध नहीं हुए हैं| उन्होंने कहा, ‘‘उनका इस्तीफा लेने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है|


https://www.thevirallines.net/india-news-special-26-case-nawab-malik-released-letter-of-ncbs-secret-officer-against-sameer-wankhede-and-ncb-agency 



मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे: छगन भुजबल

मलिक की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए भुजबल ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता (मलिक) को ‘सत्ता के दुरुपयोग' के लिए केन्द्र की मुखर आलोचना करने के कारण निशाना बनाया गया है| उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ बृहस्पतिवार सुबह प्रदर्शन करेंगे|


https://www.thevirallines.net/india-news-nawab-malik-counterattacked-on-fadnavis-s-allegations-of-buying-land-from-1993-mumbai-blasts-convicts


मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा

महाराष्ट्र मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर कल राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा| ED द्वारा नवाब मलिक की गिरफ़्तारी पर महाराष्ट्र के पूर्व CM और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि,''दाऊद जैसे देश के दुश्मन को मदद जिसके माध्यम से हुई उसको बचाने के लिए और उनका मंत्री पद बचाने के लिए पूरी सरकार (महाराष्ट्र सरकार) उनके पीछे खड़ी है, इसका देश को जवाब इस सरकार को देना पड़ेगा|



https://www.thevirallines.net/india-news-fadnavis-s-allegation-nawab-malik-has-dealings-with-people-from-the-underworld-convicted-in-93-mumbai-bomb-blasts-case 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन