Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था जाली नोट का खेल: नवाब मलिक ने लगाए 'अंडरवर्ल्ड और जाली नोट' समेत कई बड़े आरोप

  • by: news desk
  • 10 November, 2021
फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था जाली नोट का खेल: नवाब मलिक ने लगाए 'अंडरवर्ल्ड और जाली नोट' समेत कई बड़े आरोप

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा| नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस पर कई बड़े आरोप लगाए| मलिक ने कहा,'' विमुद्रीकरण के बाद एक साल तक महाराष्ट्र से कोई नकली नोट बरामद नहीं हुआ। नकली नोटों के रैकेट चलाने वालों को सुरक्षा मुहैया करा रही थी देवेंद्र फडणवीस सरकार|



महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा,'' 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की गई थी। देश भर में जाली नोट पकड़े जाने लगे थे लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में जाली नोट का खेल महाराष्ट्र में चल रहा था|




नवाब मलिक ने कहा,'',8 अक्टूबर 2017 को राजस्व खुफिया निदेशालय ने BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में छापेमारी की जिसमें 14.56 करोड़ के जाली नोट पकड़े थे। इस मामले को दबाने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने मदद की थी। जाली नोट का नेक्सेस ISI-पाकिस्तान-दाऊद वाया बांग्लादेश देश में फैलाया जाता है|



एनसीपी नेता ने आरोप लगाया के फडणवीस ने सीएम रहते हुए अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने वाले लोगों को ही राजनैतिक पद प्रदान किए। उन्होंने मुन्ना यादव नाम के एक व्यक्ति को कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया। जबकि, वह माफिया था, इस पर हत्या के कई मामले दर्ज थे। आरोप लगाया कि दाऊद के करीबी रियाज भाटी के जरिए सीएम फडणवीस धन उगाही का काम कर रहे थे। लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके वसूली की जाती थी। जमीन मालिकों को पकड़कर लाया जाता था और सारी जमीनें अपने नाम लिखा ली जाती थीं। उनके कार्यकाल में लोगों के पास विदेशों से गुंडों के फोन आते थे।



फडणवीस के सीएम रहते हुआ उगाही का काम

नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते पूरे महाराष्ट्र में उगाही का काम हुआ| उन्होंने मुन्ना यादव और हैदर आजम को पालापोसा और आश्रय दिया| अंडरवर्ल्ड के लोग अपराध करते थे और फडणवीस सरकार उन्हें बचाती थी|' मलिक ने पूछा, 'नागपुर के गुंडे मुन्ना यादव को पद क्यों दिया? फडणवीस ने बांग्लादेशी हैदर आजम को भारतीय नागरिक बनाने का काम किया और उन्हें पद दिया| आपके इशारे पर पूरे महाराष्ट्र में उगाही का काम हो रहा था या नहीं? बिल्डरों से वसूली हो रही थी या नहीं?'



नकली नोटों के रैकेट चलाने वालों को सुरक्षा मुहैया करा रही थी फडणवीस सरकार

नवाब मलिक ने नोटबंदी के दौरान नकली नोट की धांधली करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे मामलों को देंवेद्रजी ने रफादफा करने का काम किया| नवाब मलिक ने कहा, 'देश में पांच साल पहले 8 नवंबर को नोटबंदी हुई और पूरे देश में जाली नोट पकड़े जाने लगे, लेकिन महाराष्ट्र में एक साल तक जाली नोट का एक भी मामला सामने नहीं आया, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के प्रोटेक्शन में जाली नोट का काम चल रहा था| 8 अक्टूबर 2017 को 14 करोड़ 56 लाख के जाली नोट पकड़े गए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को रफा दफा कर दिया| जाली नोट चलाने वालों को तत्कालीन सरकार का संरक्षण था|



मामले में एक मुंबई से, एक पुणे से इमरान आलम शेख और एक नवी मुंबई से गिरफ्तारी हुई, लेकिन 14 करोड़ 56 लाख के जाली नोटों को 8 लाख 80 हजार रुपए बताकर मामला दबा दिया गया|



साथ ही उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के जाली नोट भारत में चले, मामला दर्ज हो...उसमें कुछ दिनों में जमानत हो जाती है| मामला NIA को नहीं दिया जाता है| मामले की अंतिम जांच नहीं बढ़ती है| क्योंकि ये जो जाली नोटों का रैकेट चला रहे थे, उन्हें तत्कालीन सरकार का संरक्षण था| फिर कहानी बनाई गई कि वो कांग्रेस का नेता है... लेकिन वो कभी कांग्रेस का नेता रहा ही नहीं| खेल था कि पकड़ा जाए तो कांग्रेस पर बिल फाड़ दो|



मंत्री मलिक ने साथ ही कहा, 'जिस इमरान आलम शेख को पुणे से गिरफ्तार किया गया था|उसके भाई हाजी अराफात शेख को महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया गया था| उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने राजनीति का पूरी तरह से अपराधीकरण कर दिया|



प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक पहुंच गया रियाज भाटी

उन्होंने कहा, 'हम आपसे पूछना चाहते हैं ये रियाज भाटी कौन है? पूरा शहर जनता है कि रियाज भाटी कौन है? दो पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया| वो आपकी डिनर टेबल पर कैसे दिखता है? प्रधानमंत्री पर हम आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन बिना स्क्रूटनी के रियाज भाटी उन तक कैसे पहुंच गया? रियाज भाटी दाऊद का आदमी है| उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं..आपने रियाज भाटी के जरिये उगाही का काम किया|



पहले देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे नवाब मलिक पर आरोप

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नवाब मलिक पर आरोप लगाए थे| उन्होंने दावा किया कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी थी| उन्होंने यह भी कहा कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया| देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई दस्तावेज भी दिखाए और कहा कि वे ये दस्तावेज NCP प्रमुख शरद पवार को सौंपेंगे|




उन्होंने कहा,''नवाब मलिक ने '1993 मुंबई बम धमाकों के मामले के दोषियों से बाजार भाव से कम कीमत पर जमीन खरीदी। BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने पूछा,''आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी? 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन