Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मैं इस्तीफा देता हूं, एकनाथ शिंदे मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़कर दिखाएं, आदित्य ठाकरे की चुनौती

  • by: news desk
  • 04 February, 2023
मैं इस्तीफा देता हूं,  एकनाथ शिंदे मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़कर दिखाएं, आदित्य ठाकरे की चुनौती

मुंबई: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है| युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने आज शनिवार को कहा, “मैंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को मेरे ख़िलाफ़ विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। मैं अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे दूंगा और उन्हें अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और उन्हें मेरे ख़िलाफ़ वर्ली से चुनाव लड़ने देना चाहिए|”



इससे पहले, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को देवनार में आयोजित शिवसेना पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा था, “शिवसेना और महाविकास आघाड़ी की पीठ में छुरा घोंपकर सत्ता में आई ‘ईडी’ सरकार के खिलाफ राज्य में गुस्सा फूट पड़ा है और शिवसेना की भगवा लहर हर तरफ उमड़ पड़ी है। इसलिए विश्वासघात करनेवाले तेरह सांसद और चालीस विधायक चुनाव के समक्ष जाने की हिम्मत नहीं करते। आप में हिम्मत है तो मैं भी वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा देता हूं, असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मेरे खिलाफ वर्ली से खड़े हों और जीतकर दिखाएं|”



“जो भी ताकत लगानी हो लगा लो, जितने खोके बांटने हों बांट लो, सरकारी तंत्र का जितना दुरुपयोग करना हो करो, लेकिन वर्ली का एक भी वोट नहीं बिकेगा, ऐसा विश्वास आदित्य ठाकरे ने व्यक्त किया।”



शिवसेना विभागप्रमुख प्रमोद शिंदे के माध्यम से देवनार में शिवसेना के पदाधिकारियों की एक सभा आयोजित की गई और सभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “गद्दारों को इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की चुनौती मैंने कई बार दी लेकिन उनमें चुनाव का सामना करने की हिम्मत ही नहीं है। जनमत विरोध में जाने के चलते असंवैधानिक सरकार चुनाव से दूर भाग रही है। मुंबई मनपा को कंगाल करने का ठेका इस सरकार ने लिया है। हालांकि, बाहर मुंबई में सबकुछ शिवसेना के इशारों पर चल रहा है, ऐसा भ्रम पैदा किया जा रहा है। हमें उसे समाप्त करना है। कितनी भी अफवाह उठे और हजार प्रभाग बनाया फिर भी मुंबई मनपा में शिवसेना का ही महापौर बैठने वाला है|



आदित्य ठाकरे ने कहा, “कोरोना महामारी के दौरान मैंने महाविकास आघाड़ी सरकार के माध्यम से दावोस का दौरा किया। उस समय प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश राज्य में लाया। उनके जैसा फर्जी निवेश नहीं दिखाया। गद्दार भी दावोस दौरे पर गए, 28 घंटे वहां रुके और 40 करोड़ रुपए का खर्च किया। वहां भी खोके, जहां जाते हैं, वहां भी खोके, और खोके मिले तो सब ओके|









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन