Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मथुरा पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को पकड़ा, 77 किलोग्राम गांजा बरामद, एक कार जब्त

  • by: news desk
  • 17 September, 2022
मथुरा पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को पकड़ा, 77 किलोग्राम गांजा बरामद, एक कार जब्त

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 4 गांजा तस्कर को 77 किलो गांजा (कीमत करीब 12 लाख रूपये) व एक लक्जरी कार होण्डा सिटी के साथ एस0ओ0जी0 व थाना राया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया| गुरुवार को मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने जीरो ड्रग्स अभियान की विधिवत घोषणा की थी। जीरो ड्रग्स अभियान की घोषणा के अगले ही दिन मथुरा पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये की कीमत के गांजे की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। 



शुक्रवार को थाना राया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए, पिरसुआ बम्बा अलीगढ़ रोड से पुलिस ने चार शातिर गांजा तस्कर (चांद बिलोच , फिरोज खान, मोहम्मद इरशाद और अनवर हुसैन) को 77 किलो गांजा (कीमत करीब 12 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। ये लोग लग्जरी कर होंडा सिटी (ग्रे कलर) नंबर यूपी 14 ए वाई 2156 से गांजे की तस्करी कर रहे थे।



एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि,'मथुरा में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें लोगों से कहा गया है कि ड्रग्स से संबंधित सूचना हमें बताई जाए और पुलिस द्वारा यह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।इसी क्रम में पुलिस और SOG टीम को जानकारी मिली और हमने 4 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ़्तार किया| इनके पास से 77 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, एक कार जब्त की गई है। इस गाड़ी से सभी सामान को ये छुपाकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे। इसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रूपए है|



 चारों आरोपी पिछले काफी समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे है। वह पेडेरु, विशाखापट्टनम (आन्ध्र प्रदेश) से करीब 2 हजार रुपये प्रति किलो में गांजा खरीद कर एनसीआर के जनपद गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा आदि में 15 से 20 हजार रुपये प्रति किलो में बेचकर अत्यधिक आर्थिक लाभ अर्जित करते है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन