Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मंगलुरु ऑटो रिक्शा विस्फोट मामला: आरोपी शारिक से मिलने अस्पताल पहुंचे परिजन, आतंकी संगठन ISIS से जुड़े है आरोपी के तार

  • by: news desk
  • 21 November, 2022
मंगलुरु ऑटो रिक्शा विस्फोट मामला: आरोपी शारिक से मिलने अस्पताल पहुंचे परिजन, आतंकी संगठन  ISIS से जुड़े है आरोपी के तार

मंगलुरु: मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट: कर्नाटक के मेंगलुरु में हुए ऑटो रिक्शा धमाका मामले में आरोपी शारिक को मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट के आरोपी शारिक का परिवार आज सुबह मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल पहुंचा जहां उसे भर्ती कराया गया है।



मामले में आरोपी मोहम्मद शारिक के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ रहे हैं। अब तक की जांच से पता चला है कि शारिक के तार आईएसआईएस की अल-हिंद शाखा से जुड़े रहे हैं। 



इससे पहले भी उसे गैरकानूनी गतिविधियों संबंधी कानून UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था। तब कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। एक और आतंकी वारदात के मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी। ऑटो ब्लास्ट में शारिक घायल हुआ है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। शारिक के घरवाले उससे मिलने अस्पताल भी पहुंचे।



मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा,''यदि वे स्थापित करते हैं कि यह वही व्यक्ति है जिस पर हम संदेह कर रहे हैं तो परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। परिवार के एक पुरुष और तीन महिला सदस्यों ने उनसे मुलाकात की। जांच चल रही है|



ऑटो रिक्शा धमाका मामले को लेकर कर्नाटक पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है| ADGP आलोक कुमार ने कल रविवार को मंगलुरु ऑटो रिक्शा विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को मैसूर में आरोपी (यात्री )के घर पर छापेमारी भी की.



कर्नाटक के डीजीपी ने पुष्टि की है कि विस्फोट आकस्मिक नहीं है, बल्कि गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी कृत्य है। कर्नाटक राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ इसकी गहन जांच कर रही है।



मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री ने रविवार को कहा था कि,''राज्य पुलिस ने मंगलुरु में ऑटो-रिक्शा विस्फोट की घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। मारपीट में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय जांच दल भी हाथ मिलाएंगे|


मंगलुरु में ऑटो रिक्शा में विस्फोट: ड्राइवर समेत 2 झुलसे, यात्री के बैग में आग लगने से हुआ हादसा 


शनिवार, 19 नवंबर, 2022 को एक चलते हुए ऑटोरिक्शा में विस्फोट हो गया था। घटना में ऑटो ड्राइवर और एक यात्री झुलस गए। यात्री के बैग में कुछ था जिससे आग लग गई और धमाका हो गया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि ऑटो एक इमारत के पास रुकी जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।


ADGP ने ऑटो रिक्शा विस्फोट स्थल का किया निरीक्षण, 'एक्ट ऑफ टेरर' का दावा 


घटना कांकनाडी इलाके की शाम करीब पांच बजे की है| ऑटोरिक्शा में यात्री बैग लेकर जा रहा था, जिसमें आग लग गई और ये वाहन में फैल गई| घटना में चालक और यात्री झुलसे गए | घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को मौके पर भेजा गया था। अब, पुलिस ने पुष्टि की है कि विस्फोट आकस्मिक नहीं था बल्कि गंभीर क्षति पहुंचाने के इरादे से किया गया एक आतंकवादी कार्य था। अब तक की जांच से पता चला है कि ऑटो रिक्शा में कुकर बम रखा गया। बैटरी, तार और सर्किट बरामद हुए हैं। चटाई का भी इस्तेमाल किया गया। ........आगे की जांच चल रही है


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन