Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

MP Polls 2023: भाजपा ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया―रविशंकर प्रसाद

  • by: news desk
  • 02 November, 2023
MP Polls 2023:  भाजपा ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया―रविशंकर प्रसाद

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "भाजपा ने अपने शासनकाल में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना दिया है...भोपाल और इंदौर को प्रमुख आईटी हब बनाया जा रहा है...जनता ने यह सब देख रही है।"





 मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट किया "गौ धन खुशहाली से मध्यप्रदेश के विकास" के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार "नंदिनी गौ धन योजना" प्रारंभ करेगी जिसमे गौ पालकों और स्व–सहायता समूहों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी प्रारंभ की जाएगी जिससे किसानों–पशुपालकों और ग्रामीणों को रोजगार के साथ अतिरिक्त आय होगी। गोबर से जैविक खाद, गौ काष्ट, दीया, अगरबत्ती, मूर्तियां आदि का निर्माण और विक्रय कर स्व–सहायता समूह लाभ भी अर्जित करेंगे। गौ माता से खुशहाली आएगी। कांग्रेस आएगी, खुशहाली आएगी।




 कमलनाथ ने कहा,' हमारे प्रदेश की युवा शक्ति के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं वचनबद्ध हूं। प्रदेश में युवा हितैषी भर्ती व्यवस्था स्थापित कर कांग्रेस सरकार 2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगी और ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती होगी। भर्ती परीक्षाओं में कोई शुल्क देय नही होगा, 100% की छूट दी जाएगी। प्रदेश में निष्पक्ष, विश्वसनीय और पारदर्शी भर्तियां फिर से शुरु होंगी। हम "खुशहाल युवा–खुशहाल मध्यप्रदेश" के विजन पर चलेंगे। 




 कमलनाथ ने आगे लिखा,'मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में श्रम शक्ति की सक्रिय भागीदारी और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मैं   वचनबद्ध हूं।  कांग्रेस सरकार प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों की त्याग और तपस्या का सम्मान करने के लिए हर साल 1 मई को श्रमिक सम्मान दिवस और श्रमिक महोत्सव मनाएगी और अवकाश घोषित करेगी। श्रमिकों की खुशहाली से मध्यप्रदेश में खुशहाली आएगी।




 मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा,"औद्योगिक मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश" के नवनिर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं। हमारा मध्यप्रदेश, देश के मध्य में स्थित है, इसका लाभ मध्यप्रदेश को मिले इसके लिए प्रदेश को वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक का हब बनाएंगे।राजधानी भोपाल को "मेगा लॉजिस्टिक सिटी" बनाएंगे।  अब प्रदेश में उद्योग और व्यापार को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे।




पूर्व सीएम ने  कमलनाथ कहा,""स्वस्थ मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश"  के निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं। हमारे प्रदेश के नागरिकों को ईलाज का अधिकार  कांग्रेस सरकार देगी, परिवार का 25 तक लाख का स्वास्थ्य बीमा कराएंगे। हर व्यक्ति को "सस्ती दवा–सुलभ दवा" उपलब्ध कराने की नीति पर चलेंगे जिसमे 70% सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए "हमारी दवाई की दुकान" खोलेंगे।




मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही युवाओं को सशक्त बनाने के लिए युवा स्वाभिमान योजना के तहत 1500 से 3000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे| मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 600 से बढ़ाकर 1200 रूपये प्रतिमाह किया जाएगा―कमलनाथ 



मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 100 यूनिट बिजली बिल माफ होगा, 200 यूनिट बिजली बिल हाफ होगा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा पुनः माफ किया जाएगा―कमलनाथ 




बता दें कि,'' मध्यप्रदेश में एक ही चरण में  मतदान कराया जाएगा। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन