Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश विस चुनाव के लिए सपा ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, मऊ की मधुवन से सुधाकर सिंह और तमकुहीराज से उदय नारायण गुप्ता को टिकट

  • by: news desk
  • 08 February, 2022
उत्तर प्रदेश विस चुनाव के लिए सपा ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची,  मऊ की मधुवन से सुधाकर सिंह और तमकुहीराज से उदय नारायण गुप्ता  को टिकट

Uttar Pradesh Elections 2022:  समाजवादी पार्टी ने आगामी 7 चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की | इस सूची में बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया मऊ, बलिया और चंदौली से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से उदय नारायण गुप्ता को मैदान में उतारा।उदय नारायण गुप्ता का मुकाबला उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा विधायक अजय कुमार लल्लू से होगा|



इन 10 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गयी इस सूची में राजेन्द्र चौधरी बस्ती की रुदौली विधानसभा सीट से, महेन्द्र यादव बस्ती की बस्ती सदर सीट से, परशुराम निषाद महराजगंज की फरेन्दा विधानसभा सीट से, उदय नारायण गुप्ता कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से, राजेश प्रताप कुशीनगर की कुशीनगर सीट से, पिन्टू सैंथवार देवरिया की विधानसभा सीट से, विजय रावत देवरिया की बरहज विधानसभा सीट से, सुधाकर सिंह मऊ की मधुवन सीट से, जय प्रकाश अंचल बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से, मनोज सिंह डब्लू चन्दौली की सैयदराजा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम सूची में शामिल हैं। 



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-samajwadi-party-releases-a-list-of-24-candidates-for-up-assembly-elections


इस सूची में 24 प्रत्याशियों का हुआ था ऐलान
बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की थी। इस सूची में पूर्वांचल के जिलों की सीटों का ऐलान किया गया था। सपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी प्रत्याशी दे दिया था। सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर नगर से सुभावती शुक्ला को टिकट दिया गया।


https://www.thevirallines.net/india-news-attack-and-counterattack-between-up-cm-yogi-and-delhi-cm-kejriwal-after-pm-modi-s-statement-regarding-exodus-of-migrants-during-corona-period


सपा की इस लिस्ट में तीन महिलाओं का नाम है। सुभावती शुक्ला के अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं से सुषमा पटेल और गोंडा की मैहनौन से नंदिता शुक्ला को टिकट दिया गया। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी की दो सीटों का ऐलान किया गया है। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं। सपा के अन्य प्रत्याशियों में प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद को उतारा गया है। गोंडा की तरबत गंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार, बस्ती की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक को उतारा गया है। 


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-counterattack-on-pm-modis-speech-in-lok-sabha-a-lot-of-propaganda-was-spread







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन