Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊ: अमीनाबाद में फर्जी रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ़्तार, 59 Remdesivir और 81,840 रु. बरामद

  • by: news desk
  • 26 April, 2021
लखनऊ: अमीनाबाद में फर्जी रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,  5 गिरफ़्तार, 59 Remdesivir और 81,840 रु. बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद पुलिस ने एक फर्जी इन्जेक्शन बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया। अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे। इनके पास से 59 रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई|




पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ ने बताया,' गैंग द्वारा रेमेडेसीवर इंजेक्शन का रैपर (लेवल), PIP T 4.5 GM इन्जेक्शन पर लगाकर कोविड महामारी लोगो की जान से खिलवाड़ करते हुए फर्जी इन्जेक्शन तैयार कर काफी अधिक मूल्य पर कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए कालाबाजारी कर रहे थे|



थाना अमीनाबाद पुलिस द्वारा 'संक्रिय गैंग के मनीष तिवारी उर्फ तपन पुत्र सुशील तिवारी,  विकास कुमार दीक्षित पुत्र रमाशंकर , मोहित पाण्डेय पुत्र चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, प्रवीण वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा और अब्दुश सुफियान पुत्र लवी अहमद को आज भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया| इनके कब्जे से 240 PIP T4.5 GM INJ पैकेट व 59 रैमडी सिवर इन्जेक्शन की शीशी व 4224 रेमडेसिवर इन्जेक्शन की लेवल व बिक्री माल के नगदी 81840 रुपये और एक मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 47/21 धारा 269/270/420/467/468/471 भादवि0 व 3 महामारी अधि0 1897 व धारा 18/27 औषधि एवं प्रसाधन अधि0 तथा धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 





पुलिस ने बताया,,''अभियुक्त मनीष तिवारी उर्फ तपन व विकास कुमार दीक्षित के द्वारा रेमेडेसीवर इंजेक्शन (जिसका बाजारी मूल्य 4800 रुपये) का रैपर (लेवल), PIP T 4.5 GM इन्जेक्शन (जिसका बाजारी मूल्य 98 रु0) पर लगाया जाता था व अपने सहयोगी मोहित पाण्डेय, प्रवीण के माध्यम से कोविड महामारी से ग्रसित लोगो की जान से खिलवाड़ करते हुए फर्जी इन्जेक्शन तैयार कर काफी अधिक मूल्य पर कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए कालाबाजारी करते हुए एक इन्जेक्शन 15 से 20 हजार रुपये में बेचा जा रहा था । 




 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1. मनीष तिवारी उर्फ तपन पुत्र सुशील तिवारी निवासी 444/227 मुरमुरी टोला मुसाहिब गंज कस्बा थाना ठाकुरगंज लखनऊ 

2. विकास कुमार दीक्षित पुत्र  रमाशंकर दीक्षित निवासी केदार बिहार कालोनी गौथाल रोड बालागंज थाना ठाकुरगंज 

3. मोहित पाण्डेय पुत्र चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निवासी 444/224 मुरमुरी टोला मुसाहिब गंज चुंगी कस्बा थाना ठाकुरगंज

4. प्रवीण वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा निवासी ग्राम नत्थमपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच. हाल पता किराये का मकान थाना मड़ियाव के पीछे लखनऊ 

5.अब्दुश सुफियान पुत्र लवी अहमद निवासी 46 मंगोलपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, हाल-पता किराये का मकान 65/3 नई काशीराम कालोनी थाना पारा लखनऊ बरामद संपत्ति







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन