Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“....रत्ती भर भी सच्चाई नहीं ”: मायावती ने राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों का किया 'खंडन'

  • by: news desk
  • 15 January, 2024
“....रत्ती भर भी सच्चाई नहीं ”:  मायावती ने राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों का किया 'खंडन'

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सोमवार को अपने राजनीतिक संन्यास की खबरों को गलत बताया है| उन्होंने कहा है कि उनके सन्यास की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। अपने 68 वें जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने खुद के सन्यास लेने की अटकलों पर, "पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है..."




उन्होंने कहा कि,''पिछले महीने पार्टी की आल इण्डिया की बैठक में आम सहमति से आकाश आनन्द को मैंने अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था तो उसके बाद से बीच-बीच में अब मीडिया में यह भी फर्जी व गलत खबर प्रचारित की जा रही है कि ऐसा लगता है कि अब बी.एस.पी. प्रमुख जल्दी ही राजनीति से सन्यास लेने वाली है जिसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है, जबकि मेरी जिन्दगी का आखिरी सांस भी पार्टी को मजबूत बनाने में ही लगा रहेगा। इस किस्म की फर्जी व गलत खबरो से भी पार्टी के लोगों को गुमराह नहीं होना है।


हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है: मायावती

मायावती ने कहा, "मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।"


राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने के सम्बंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मायावती ने कहा कि, हाँ मुझको निमंत्रण मिला है। और जहाँ तक उसमें शामिल होने का सवाल है तो उस बारे में अभी इसका मैंने कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को राम मन्दिर को लेकर जो भी कार्यक्रम होने के लिए जा रहा है उसका हमारी पार्टी को कोई भी ऐतराज नहीं है। तथा इसका पार्टी स्वागत करती है। इतना ही नहीं बल्किी आगे चलकर जब बाबरी मस्जिद को भी लेकर ऐसा कोई प्रोग्राम होता है तो फिर उसको भी लेकर हमारी पार्टी को कोई भी ऐतराज नहीं होगा क्योंकि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और सभी धर्मो का पूरा-पूरा सम्मान करती है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन