Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीजेपी अगर सरकार में है तो इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेवार व कसूरवार कांग्रेस पार्टी हैं: मायावती

  • by: news desk
  • 10 March, 2021
बीजेपी अगर सरकार में है तो इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेवार व कसूरवार कांग्रेस पार्टी हैं: मायावती

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर करारा हमला बोला| बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा,'',''आज बीजेपी अगर शक्तिशाली व सरकार में है तो इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेवार व कसूरवार खद कांग्रेस पार्टी व उसकी गलत व जनविरोधी भ्रष्ट नीतियाँ हैं। बीएसपी मिशन व मूवमेन्ट के लिए दोनों ही पार्टियाँ बराबर की विरोधी हैं, कोई कम तो कोई ज़्यादा अर्थात् बहुजन समाज व अपरकास्ट समाज के गरीबों को अपना उद्धार स्वयं करने के योग्य बनना है तो गुलाम मानसिकता वाले बिकाऊ लोगों से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है। छोटी-छोटी कैडर व मीटिंगों के माध्यम से केन्द्र व यूपी सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों व कार्यकलापों के सम्बंध में लोगों को और अधिक जागरूक करने का काम व्यापक स्तर पर लगातार जारी रखें|




बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने एक बयान में कहा,'वैसे यह जग-जाहिर ही है कि हर पार्टी के समक्ष उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और जनसंघ/बीजेपी आजादी के बाद लगभग 70 वर्षों तक लगभग लुप्तप्रायः रहने के बाद आज उसकी साम्प्रदायिकता व घिनौनी जनविरोधी एवं जातिवादी नीतियों चरम पर हैं|  ऐसा किसने सोचा था।




 मायावती ने कहा,''लेकिन आज बीजेपी अगर शक्तिशाली व सरकार में है तो इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेवार व कसूरवार खुद कांग्रेस पार्टी व उसकी गलत व जनविरोधी भ्रष्ट नीतियाँ ही हैं। कुल मिलाकर बीएसपी मिशन व मूवमेन्ट के लिए दोनों ही पार्टियाँ बराबर की विरोधी हैं, कोई कम तो कोई ज्यादा अर्थात् बहुजन समाज व अपरकास्ट समाज के गरीबों को अपना उद्धार स्वयं करने के योग्य बनना है तो गुलाम मानसिकता वाले समाज के बिकाऊ लोगों से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है| जिसके लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व उनके अधूरे कारवों को नई शक्ति व ऊर्जा प्रदान करके, यहाँ यू.पी. जैसे बड़े राज्य की सत्ता तक पहुँचाने वाले कांशीराम जी के बताए हुए रास्ते पर हर संकट झेलते हुए चलते रहना है व सन् 2007 की तरह आगे ही बढ़ते रहना है।  वक्त की जरूरत व मॉग है कि इसी संकल्प के साथ बी.एस.पी के लोग हर स्तर पर लगातार काम करते रहें। यही मेरी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम जी के सभी अनुयाइयों व समर्थकों से अपील भी है।





 मायावती ने अपनी मण्डल व जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों में अति-शीघ्र घोषित होने वाले पंचायत व स्थानीय निकाय के चुनाव से सम्बंध में पार्टी की तैयारियों की भी समीक्षा की। उत्तर प्रदेश में ये चुनाव अगर स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से कराए गए तो आगामी विधानसभा आमचुनाव से पहले पूरे प्रदेश में केन्द्र व राज्य की सरकार के खिलाफ सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों में जो व्यापक जन असंतोष व जनाक्रोश व्याप्त है वह बीजेपी के खिलाफ जरूर रंग लाकर उसे काफी महंगा पड़ सकता है। खासकर ऐसे समय में बी.एस.पी. की बेहतर विकल्प बनकर जनता के सामने आना है, यही हमारा प्रयास पहले भी था और आगे भी होना चाहिये।




उन्होंने कहा कि केन्द्र व यू.पी. की सरकार, जन, समाज व देशहित को भी त्याग कर अपने विरोधियों को सरकार की शक्ति का गलत इस्तेमाल करके हर प्रकार से कुचलने में ही में ज्यादा लगी हई है. जो भारत के लोकतंत्र के लिए अति-दर्भाग्यपर्ण स्थिति है तथा जिसको लेकर हर तरफ चिन्ताओं की लहर है। इसीलिए खासकर यू.पी. में स्थानीय लोगों की जनहित से जुड़ी समस्याओं आदि को लेकर व उन पर होने वाली जुल्म-ज्यादतियों के विरूद्ध न्याय दिलाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से समय लेकर समय-समय पर उनसे मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास पार्टी स्तर पर लगातार जारी रहना चाहिये।




उन्होंने कहा कि,''साथ ही, पार्टी की जो कमेटियाँ बनी हुई हैं उनके कामों की समीक्षा जरूर करने तथा पूरे प्रदेश में पार्टी मेम्बरशिप का जोरदार अभियान चलाने आदि का उन्होंने निर्देश दिया। इसके अलावा, छोटी-छोटी मीटिंगों के माध्यम से केन्द्र व यू.पी. सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों व कार्यकलापों आदि के सम्बंध में लोगों को और अधिक जागरूक करने का काम व्यापक स्तर पर लगातार जारी रखें, ऐसा निर्देश भी पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती जी ने समीक्षा बैठकों में दिया।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन