Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कासगंज में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 22 लोगों की मौत,10 घायल

  • by: news desk
  • 24 February, 2024
कासगंज में दर्दनाक हादसा:  गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 22 लोगों की मौत,10 घायल

कासगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के थाना पटियाली क्षेत्र में शनिवार,24 फरवरी को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गयी। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की जान चली गई, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 10 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।



घटना कासगंज जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गढ़ैया गांव के पास की है। एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के ग्रामीण पूर्णिमा के चलते गंगा स्नान करने के लिए कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे। तभी दरियावगंज क्षेत्र के गांव गढ़िया के पास दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी।  इस हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।



कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है, इसके साथ ही उन्होंने पीड़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं|



कासगंज CMO राजीव अग्रवाल ने कहा, "कासगंज हादसे में 22 लोगों की मृत्यु हो गई है, 5 लोग यहां भर्ती हैं और 2 को छुट्टी दे दी गई है...करीब 10 लोग घायल हैं..."



गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटने से हुई घटना के सम्बन्ध में DM सुधा वर्मा ने बताया, "ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे। गांव वालों ने समय से सभी को बाहर निकाला है.... शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जांच अभी भी जारी है।"



पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, "थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना में करीब 14 से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना है। घायलों का इलाज जारी है। टीम अभी सर्च ऑपरेशन चला रही है।"




 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन