Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर मे रिटायर्ड ऑर्डिनेंसकर्मी के घर लाखों की चोरी का खलासा, माल बरामद; नकदी व जेवर का बंटवारा कर भागने की फिराक में थे शातिर

  • by: news desk
  • 24 April, 2022
कानपुर मे रिटायर्ड ऑर्डिनेंसकर्मी के घर लाखों की चोरी का खलासा, माल बरामद;  नकदी व जेवर का बंटवारा कर भागने की फिराक में थे शातिर

● डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने खुलासे के लिए लगाई थी स्पेशल टीम

● वैवाहिक कार्यक्रम में लखनऊ गया था परिवार

● ताला बंद मकान के ताले तोड़कर की थी वारदात

● नकदी व जेवर का बंटवारा करके भागने की फिराक में थे शातिर



 कानपुर:  थाना कल्यानपुर क्षेत्र में रिटायर्ड ऑर्डिनेंसकर्मी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के खुलासे के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा लगाई गई पुलिस टीम ने चोरी गये लाखों रुपये के जेवरात और नगदी बरामद कर लिए है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को भी दबोच लिया है।



केशवपुरम कल्यानपुर निवासी ऑर्डिनेंस कर्मी 16 अप्रैल को शादी समारोह में लखनऊ गए थे। तभी शातिरों ने ताले तोड़कर करीब 20 लाख का माल चुरा लिया था। जब वह वापस लौटे तब चोर घर में घुसे थे। सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर खुलसे के लिए स्पेशल टीम लगाई। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी।



पुलिस ने रविवार को चोरों को तब पकड़ा जब वह चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। पकड़े गए चोरों की पहचान मंगल चौहान पुत्र मुन्ना लाल चौहान नि0- ग्रा0 समायन थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया दूसरे ने अपना नाम मंजीत चौहान पुत्र लल्लू चौहान नि0- उपरोक्त तीसरे ने अपना नाम सार्थक निषाद पुत्र विरेन्द्र विन्द नि0राम सिंह का पुरवा मजरा समायन थाना सरपतहा जनपद जौनपुर के रूप में हुई।



चोरों ने पूछताछ में बताया कि 17 अप्रैल कि रात्रि मे हम तीनो मिलकर ओ ब्लाक केशवपुरम के एक मकान मे घुस कर चोरी किये थे जो माल व पैसा मिला था उसे यही खड्हर वाले मकान की जमीन मे पुलिस से बचने के लिये छुपा दिये थे। आज उसी माल को निकाल कर आपस मे बाँटकर हम तीनो अलग अलग होकर चले जाते। अभियुक्त मंगल चौहान पहले मुम्बई मे रहता था वर्ष 2019 मे जोगेश्वरी से चोरी किये थे और माल को ले जाकर अपने गांव के खेत मे गाड कर छिपा दिये थे परन्तु जोगेश्वरी पुलिस ने पकड लिया था जहाँ से मुम्बई सेन्ट्रल जेल में रहा था। किसी तरह से छुटकर आ पाया था।




नाम अभियुक्त 

1.मंगल चौहान पुत्र मुन्ना लाल चौहान नि0- ग्रा0 समायन थाना सरपतहो जनपद जौनपुर

 2.मंजीत चौहान पुत्र लल्लू चौहान नि0- उपरोक्त

 3. सार्थक निषाद पुत्र विरेन्द्र विन्द नि0- राम सिंह का पुरवा मजरा समायन थाना सरपतहो जनपद जौनपुर


बरामदगी

1.दो लाख आठ हजार दो सौ नब्बे रुपया नगद 

2.Gold/पीली धातु 

3.4 नग जंजीर 

4.4 नग मंगलसूत्र 

5.2 कंगन

6.1 नग हार 

7.8 नग चूड़ी 

8.2 नग टीका सिर का 

9. 1 जोड़ी झुमकी

10. 8 जोड़ी कानो के टॉक्स 

11.3 जोड़ी Kundal

12.2 जोड़ी कानों की लटकन 

13. 2 नग नाक का फूल 

14.1 नग नथनी 

15.- 1 नग लॉकेट 

16.-2 अंगूठी सफेद नग की 

17.-7 अंगूठी ladies gents 

18.- 1 जोड़ी टॉप्स 

19.- 1 जोड़ी कान की बाली 

20.- Silver/ सफेद धातु 

21.- 1नग kandani full 

22.-6 जोड़ी पायल 

23.- 1 नग बड़ा चाबी का गुच्छा/तागड़ी 

24.-3 नग चांदी का सिक्का 

25.- 17 नग विछुवा 

26.- 1 नग ताबीज 

27. 2 नग कलाई घड़ी


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन