Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोरियर कंपनी के कर्मी की बाइक मिली खेत में, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

  • by: news desk
  • 02 February, 2023
 कोरियर कंपनी के कर्मी की बाइक मिली खेत में, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

कानपुर:  थाना महाराजपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक बाइक लावारिस हालत में खेत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने बाइक को देख पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची थाना महाराजपुर पुलिस ने बाइक के मालिक का पता ट्रेस किया व तकनीकी की मदद और अपने अथक प्रयासों से कुछ ही घंटो में युवक को सकुशल बरामद कर लिया।


घटनाक्रम के मुताबिक, गुरुवार सुबह 02.02.2023 को समय करीब 08.00 बजे थाना महाराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुलगाँव में खेत में एक लावारिश मोटर साइकिल पड़ी है।



उक्त सूचना पर थाना महाराजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट के नम्बर से मोटरसाइकिल वाहन स्वामी ट्रैस कर पता किया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल को राजू सविता पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम विनगवाँ थाना बिधनू कानपुर नगर के नाम से पंजीकृत है|


मोटरसाइकिल के चालक के बारे में ज्ञात किया गया तो पता चला कि उक्त मोटर साइकिल राजू सविता पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम विनगवाँ थाना बिधनू कानपुर नगर को चला रहे थे। जो दिनांक 01.02.2023 को ग्राम जाना थाना महाराजपुर कानपुर नगर में नीरज पुत्र स्व0 रामप्रकाश के तिलक समारोह में शामिल होने आये थे तथा समारोह से रात को 10.00 बजे के आस पास ग्राम जाना से अपनी ससुराल मनोहरखेड़ा जाने के लिये निकले थे तथा लापता हो गये थे। 


 व्यक्ति (राजू सविता पुत्र राकेश) को थाना महाराजपुर कमिश्नर कानपुर नगर पुलिस द्वारा सर्विलंस टीम के सहयोग से सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा गया। राजू ने पुलिस को बताया कि रात अधिक हो जाने के कारण वह रास्ता भटक गया और उसने बाइक को खेत में छोड़ दिया इसके बाद पैदल हाईवे तक आ गया और वहां से रात को ही अपने कोरिअर कंपनी के ऑफिस पहुंच गया था रात को ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था इससे वह घर पर संपर्क नहीं कर पाया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन