Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर में डबल मर्डर: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके 13 साल के बेटे को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 06 February, 2023
कानपुर में डबल मर्डर: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके 13 साल के बेटे को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर: कानपुर के बिल्हौर के बलरामनगर मोहल्ले में महिला और उसके 13 साल के बेटे की हत्या कर दी गई। महिला का शव कमरे में चारपाई पर और बेटे का फंदे से लटका मिला। महिला पिछले आठ साल से पति से अगल किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। बलरामनगर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने  24 घंटे के अंदर ही कर दिया। हत्या महिला के प्रेमी ने ही की थी।  सोमवार को पुलिस ने मामले में जांच करते हुए महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिसने हत्या की बात कबूल की है| दोनों के बीच करीब 3 साल से संबंध थे| महिला अपने 12 साल के बेटे आदित्य के साथ बलरामनगर मोहल्ला में स्थित अशोक शुक्ला के मकान में किराए पर रह रही थी। महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था।


फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता गांव निवासी सीमा दिवाकर का विवाह बिरिसिंगपुर घाटमपुर (कानपुर) में मनोज दिवाकर के साथ हुई थी। वह कन्नौज जनपद के जलालाबाद सीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। सीमा अपने 12 साल के बेटे आदित्य के साथ बलरामनगर मोहल्ला में स्थित अशोक शुक्ला के मकान में किराए पर रह रही थी।


पुलिस के मुताबिक,''थाना बिल्हौर के बलरामनगर मोहल्ला में रविवार सुबह लगभग 9:00 से 9:30 के बीच सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जिसका नाम सीमा उम्र 32 साल तथा उसके पुत्र आदित्य जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है।


थाना बिल्हौर पर मकान मालिक के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करना शुरू किया। जिसमें फॉरेंसिक टीम के द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करते हुए आत्महत्या होने को मना कर दिया एवं हत्या का कारण गला दबाना बताया गया। 


इसी क्रम में महिला सीमा का दोस्त जिसका नाम नरेंद्र यादव था उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। जिसमें महिला के द्वारा शादी करने का दबाव हत्या करने का कारण बताया गया। थाना बिल्हौर पर मृतका के पति रामकुमार उर्फ मनोज दिवाकर के द्वारा तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एफआईआर आईपीसी धारा 302 एवं 3(2)5 एससी एसटी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है एवं अन्य दो अभियुक्त कमलेश यादव एवं जगदीश सिंह के विरुद्ध साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।




नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1. नरेन्द्र सिंह यादव पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम पलिया वासखेडा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन