Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

फर्जी शादियां..... किराये के रिश्तेदार: कानपुर में फर्जी इनकमटैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से शादी कर ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 09 October, 2023
फर्जी शादियां..... किराये के रिश्तेदार: कानपुर में फर्जी इनकमटैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से शादी कर ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

 कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक लुटेरी दुल्हन की काली करतूत सामने आई है। वह (लुटेरी दुल्हन) पहले खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर लोगों को फंसाती थी, फिर उनसे शादी करती थी, उन्हें लूटती थी और भाग जाती थी। कानपुर की नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया (पुत्री बिहारी ) ने चार से अधिक इसी तरह शादी करने की बात स्वीकारी है| सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर शिवांगी सिसौदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|



पुलिस ने बताया ,''पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी (उम्र करीब 29 वर्ष) पुत्री बिहारी निवासिनी म0नं0 313 खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग-झांसी हाल पता एकता अपार्टमेन्ट रंजीत नगर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया|


शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी ने शादी से पहले सिपाही से 621000 रुपये लिए थे

2017 में शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी ने कानपुर के श्यामनगर में स्थित एक होटल में सिपाही से मुलाकात की।  सोशलमीडिया के माध्यम से पुलिस के सिपाही से दोस्ती कर अपनी गलत पहचान बतायी और 2021 मे उससे शादी के पहले 6,21,000/- रुपये इस बात के ले लिए कि शादी मे दोनो लोग मिलकर स्कार्पियो गाड़ी दिखायेगे जब इंग्गेजमेन्ट मे स्कार्पियो गाड़ी नही आयी तो सिपाही द्वारा पूछा गया कि गाड़ी नही आयी तो शिवांगी द्वारा बताया गया कि अभी वेटिंग लम्बी है, शादी के समय तक आ जायेगी |



किराये के रिश्तेदार...

इस प्रकार उससे ठगी कर ली शादी के समय में शादी मे आये समस्त रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले तथा शादी मे एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मंगायी गयी वह भी किराये की निकली| 



पहले से शादीशुदा है लुटेरी दुल्हन शिवांगी, उसके दो बच्चे हैं

महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी ने खुद को इनकम टैक्स का इंस्पैक्टर बताकर पुलिस के सिपाही से शादी की जब कि वह पहले से शादी शुदा थी और दो बच्चो की मां है| उसने पीड़ित (सिपाही) को बताया कि उसका ट्रान्सफर चण्डीगढ हो गया है, जिससे उसे अब बाहर रहना पड़ेगा|  



सिपाही ने बेडरूम में शिवांगी के साथ दूसरे युवक को पाया

एक दिन अचानक रात्रि में सिपाही की ड्यूटी लगी हुई थी, वह रात्रि मे अचानक अपने घर पंहुचा तो उसने अपने किराये के घर रंजीत नगर मे एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी कथित पत्नी के साथ पाया| जब उसने उस अज्ञात व्यक्ति के बारे मे पूछतांछ की तो कोई संतोष जनक जवाब न मिलने के करण सिपाही द्वारा अपने स्तर से छानबीन करना शुरु कर दिया| छानबीन के दौरान उक्त सम्पूर्ण तथ्य प्रकाश मे आये जिसके आधार पर नजीराबाद पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन