Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मामा और भांजे ने मिलकर की थी दीपक की हत्या: पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर हत्याकांड से उठाया पर्दा, अवैध संबंधों और ब्लैकमेल करने के चक्कर में हुआ था मर्डर

  • by: news desk
  • 20 January, 2023
मामा और भांजे ने मिलकर की थी दीपक की हत्या: पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर हत्याकांड से उठाया पर्दा, अवैध संबंधों और ब्लैकमेल करने के चक्कर में हुआ था मर्डर

-थाना पनकी पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर हत्याकांड से उठाया पर्दा

-अवैध संबंधों और ब्लैकमेल करने के चक्कर में हुई थी हत्या

-हत्यारोपी बोले समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था दीपक 

-समाज में बदनामी की धमकी देकर दीपक रोज मांगता था पैसे 

-हत्याकांड में शामिल महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

-घटना छिपाने पर चार लोगों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा


कानपुर: बीते शनिवार 14 जनवरी 2023 को दीपक उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 रामा सिंह निवासी 140 ई0डब्लू0एस0 भाग 01, गंगागंज थाना पनकी कानपुर नगर के हत्याकांड से कमिश्नरेट कानपुर नगर की पनकी थाना पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर ही पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने महिला समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अब तक की हुई जांच में अभियुक्तों ने अवैध संबंधों के चक्कर में दीपक की हत्या करने की बात कबूल की है। दोनों हत्यारोपी रिश्ते में मामा और भांजे हैं। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।


घटना के संबंध में थाना पनकी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 15 / 2023 धारा 302/120बी भादवि थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर पर पंजीकृत हुआ था। मुकदमा की जांच में सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरे व अवलोकन सीडीआर तथा अन्य तकनीकी मदद लेकर पनकी पुलिस ने सप्ताह भर के अंदर घटना का अनावरण किया है।


मुकदमा की जांच में प्रकाश में आये हत्यारोपी 1- पंकज उर्फ गोलू (25) पुत्र स्व0 बबलू निवासी पनकी कला थाना पनकी, जो चटाई व पायेदान बेचता है, 2- बदन सिंह (30) पुत्र चन्द्रिका निवासी सचेण्डी जनपद कानपुर नगर, प्लास्टिक की दुकान है और 3- बिट्टी उर्फ आशा (45) पत्नी स्व0 बबलू नि० पनकी कला थाना पनकी जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। पंकज और बदन सिंह रिश्ते में मामा भांजे हैं।



पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पंकज उर्फ गोलू की मां बिट्टी उर्फ आशा का मृतक पप्पू से प्रेम सम्बन्ध थे। इस कारण अभि0 पंकज उर्फ गोलू की सामाजिक प्रतिष्ठा प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही थी तथा दीपक उन लोगों से पैसे की माँग करता था। 


अभियुक्तों ने बताया कि 01 जनवरी 2023  को भी मृतक दीपक उर्फ पप्पू शराब पीकर पंकज उर्फ गोलू के घर पर चढ़ आया था, तथा गाली गलौज व उपद्रव किया था । पप्पू आये दिन शराब पीकर पंकज उर्फ गोलू के घर पर रात-विरात पहुँचकर गाली-गलौज करता था। घटना वाले दिन दिनांक 13 जनवरी 2023 को भी मृतक का फोन अभियुक्त की मां के पास समय करीब 08.00 बजे शाम को आया था जो नशे में गाली गलौज करते हुये रूपये की मांग कर रहा था इसी बात से नाराज होकर अभियुक्तगण ने साजिश रचकर सुनियोजित तरीके से हत्याकांड को अंजाम दे डाला।



पुलिस से घटना छिपाने पर मुकदमा इस हत्याकांड के संबंध में थाना पनकी पर एक अन्य मुकदमा अन्तर्गत धारा 202 भादवि बनाम अभियुक्त गण 1. शशांक सक्सेना (30) पुत्र स्व0 बागीश चन्द्र सक्सेना निवासी 48 ई डब्लू एस भाग 1 गंगागंज पनकी कानपुर नगर, 2. जीतू उर्फ जितेन्द्र (26) पुत्र श्री करन सिंह निवासी 120 ई डब्लू एस भाग 1 गंगागंज पनगी कानपुर नगर, 3. देवेन्द्र उर्फ जैकी (28) पुत्र करन सिंह निवासी 120 ई डब्लू एस भाग 1 गंगागंज पनगी कानपुर नगर और 4. सतेन्द्र सिंह (21) पुत्र करन सिंह निवासी- 120 ई डब्लू एस भाग 1 गंगागंज पनगी कानपुर नगर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। 



उपरोक्त चारों व्यक्तियों द्वारा घटना की जानकारी होने पर भी घटना के सम्बन्ध में पुलिस अथवा मृतक के परिजनों को सूचित नही किया गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर भी घटना के बारे में अवगत नही कराया गया। उपरोक्त अभिOगण के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तार हत्यारोपी 

1. पंकज उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बबलू नि0 पनकी कला थाना पनकी जनपद कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष ।
2. बदन सिंह पुत्र चन्द्रिका नि0 सचेण्डी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष ।
3. बिट्टी उर्फ आशा पत्नी स्व0 बबलू नि0 पनकी कला थाना पनकी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 45 वर्



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन