Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

J&K के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़: एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, एक अधिकारी समेत 5 जवान घायल

  • by: news desk
  • 21 April, 2022
J&K के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़: एनकाउंटर में  लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, एक अधिकारी समेत 5 जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के पेरिसवानी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है|  मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू समेत दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में आर्मी के एक अधिकारी समेत 5 जवान व एक नागरिक घायल हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है|



कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि,''बारामूला मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। तीन और आतंकवादी घेरे में हैं, ऑपरेशन जारी है। क अधिकारी ने बताया कि अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है। 



IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि,''बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है। वह बडगाम ज़िले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था|



विजय कुमार ने बताया कि,'''बारामूला मुठभेड़ में आर्मी के एक अधिकारी, 3 जवान तथा एक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्हें हमने अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं, ऑपरेशन जारी है| 



बीडीसी चेयरमैन सरदार भूपिंद्र सिंह की हत्या में शामिल था आतंकी युसूफ

युसूफ हाल ही में बडगाम जिले में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत कई हत्याओं में शामिल था। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि,,''जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मारे गए 2 आतंकवादियों में लश्कर के शीर्ष कमांडर यूसुफ कांट्रो ने वर्ष 2020 में बीडीसी अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह को मार डाला था| 



जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पेरिसवानी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। जिसमें आर्मी के एक अधिकारी, तीन सैनिकों और एक नागरिक घायल हुए हैं। मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने लश्कर के टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू समेत दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। अभी अभियान जारी है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन