Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर आक्रमण कर रही है मोदी सरकार: राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना

  • by: news desk
  • 10 August, 2021
हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर आक्रमण कर रही है मोदी सरकार: राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना

श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर का वर्ष 2019 में विशेष राज्‍य का दर्जा समाप्‍त होने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर का राज्‍य का दर्जा बहाल करने और निष्‍पक्ष और स्‍वतंत्र विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है| उन्‍होंने कहा कि,''मेरा परिवार दिल्ली में रहता है, दिल्ली से पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था और इलाहाबाद से पहले मेरा परिवार यहाँ रहता था। इसलिए मैं कह सकता हूं कि आपकी जो सोच है, जिसको कश्मीरियत कहते हैं, वह मेरे अंदर भी है|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''जम्मू-कश्मीर की स्ट्रेंथ आपका भाईचारा है, जीने का तरीका है, एक-दूसरे को इज्ज़त और प्यार से देखने का तरीका है; यह आपकी स्ट्रेंथ है। उसकी नींव में कश्मीरियत जुड़ी हुई है| उन्‍होंने कहा कि,''मैं यह भी समझता हूं, यह भावना मेरे अंदर भी है कि आप जो मुझसे प्यार और इज्ज़त से करवा सकते हो, वह नफरत और हिंसा से कभी नहीं करवा सकते हो|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से प्यार और इज्ज़त से बात की, आप गले लगे और आप जो भी काम करवाना चाहते हो, वह आप कर सकते हो। लेकिन अगर आपने जम्मू-कश्मीर को नफरत दिखाई, हिंसा दिखाई; जो आप प्यार से करवा सकते हो, वह आप नफरत से नहीं करवा सकते | सिर्फ जम्मू और कश्मीर पर आक्रमण नहीं हो रहा है। आज पूरे हिंदुस्तान पर आक्रमण हो रहा है। संसद में हमें बोलने नहीं देते, हमें दबा दिया जाता है|



राहुल गांधी ने कहा कि,'संसद में पेगासस और राफेल के बारे में, जम्मू-कश्मीर के बारे में, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के बारे में बोलने नहीं दिया जाता। हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर ये लोग आक्रमण कर रहे हैं। न्यायपालिका पर आक्रमण कर रहे हैं, विधानसभा-लोकसभा-राज्यसभा पर आक्रमण कर रहे हैं| प्रेस के मित्रों को जो सच्चाई लिखनी चाहिए, ये वह सच्चाई नहीं लिखते हैं। प्रेस के मित्रों को भी दबाया जाता है, धमकाया जाता है। पूरे हिंदुस्तान में यह डरे हुए हैं कि कहीं कुछ लिख दिया तो नौकरी चली जायेगी|




''प्रेस की जो जिम्मेदारी है, उसको यह पूरा नहीं करते हैं। तो यह पूरे देश पर आक्रमण है। जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और बंगाल पर; हिंदुस्तान का जो कॉन्सेप्ट है, हमारा लोकतांत्रिक ढांचा है, संविधान है, उस पर आक्रमण किया जा रहा है| बाकी हिंदुस्तान पर अप्रत्यक्ष और जम्मू-कश्मीर पर प्रत्यक्ष रूप से आक्रमण हो रहा है। मैं जानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को दुख हुआ है, दर्द हुआ है| यहाँ मैं आपको मुख्य संदेश यह देना चाहता हूं कि मैं आपके साथ इज्ज़त का रिश्ता, प्यार का रिश्ता चाहता हूं|




उन्‍होंने कहा कि,''मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ता हूं। हम लड़ेंगे और उनकी हिंदुस्तान को बांटने की विचारधारा है, हिंदुस्तान को तोड़ने की विचारधारा है, हिंसा की विचारधारा है; उसके खिलाफ हम लड़ेंगे और हरायेंगे| यह हमारे देश का कल्चर है, यह सिर्फ जम्मू-कश्मीर का नहीं, यह पूरे हिंदुस्तान का कल्चर है। मगर मेरा संदेश यह है कि मैं यहाँ इज्ज़त और प्यार लेकर आया हूं|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''मैं यह चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा है, वह जल्दी से जल्दी आपको वापस मिले और लोकतांत्रिक प्रक्रिया फिर से शुरू हो| मैं डर के खिलाफ लड़ता हूं। मैं जहाँ भी जाता हूं, मेरी लड़ाई नफरत के खिलाफ है। हममें और बाकी पार्टियों में यह अंतर है कि हम किसी से नफरत नहीं करते, हम किसी पर हिंसा का प्रयोग नहीं करते हैं|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन