Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आज श्रीनगर में परिसीमन आयोग से मिलेंगे कांग्रेस , भाजपा, NC समेत 9 पार्टी के नेता

  • by: news desk
  • 06 July, 2021
आज श्रीनगर में परिसीमन आयोग से मिलेंगे कांग्रेस , भाजपा, NC समेत 9 पार्टी के नेता

श्रीनगर: भाजपा, कांग्रेस, CPI, CPI (M), बसपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पैंथर्स पार्टी, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के नेता आज श्रीनगर में परिसीमन आयोग से मिलेंगे। पीडीपी नेताओं के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं है।



जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच परिसीमन आयोग की टीम 4 दिन के दौरे पर मंगलवार को जम्मू पहुंच रही है। टीम के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी मौजूद रहेंगे। आयोग 9 जुलाई तक यहां रहेगा।



पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वे तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी, जब तक कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल नहीं हो जाता। पीडीपी के नेता फिरदौस अहमद टाक ने कहा, ' बैठक में शामिल होने को लेकर हमने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। हम अभी भी पार्टी नेताओं के बीच विचार-विमर्श कर रहे हैं।'




जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषणा की कि वह परिसीमन आयोग के समक्ष अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि आयोग को परिसीमन के लिए आवश्यकताओं और मानदंडों की बेहतर समझ के लिए सभी दूर-दराज के क्षेत्रों को उचित समय दिया जाना चाहिए। जिसमें जनसंख्या, क्षेत्र, भूगोल और कनेक्टिविटी जैसे पैरामीटर शामिल हैं।



24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के 14 बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी। बैठक में शामिल कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत सभी दलों के नेताओं ने बातचीत को बेहतर बताया था। हालांकि, बैठक से बाहर आने के बाद पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 फिर से बहाल करने की अपनी मांग पर अड़ी हुई दिखीं।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन