Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राजस्‍थान सरकार ने बहाल की 'पुरानी पेंशन योजना: 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क , स्वास्थ्य बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख ; CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

  • by: news desk
  • 23 February, 2022
 राजस्‍थान सरकार ने बहाल की 'पुरानी पेंशन योजना: 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क , स्वास्थ्य बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख ; CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

Rajasthan Budget 2022:  राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में फिर से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का ऐलान कर दिया है|  राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वित्तवर्ष 2022-23 (Budget 2022-23) का बजट पेश किया| मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बुधवार को अपने मौजूदा कार्यकाल का चौथा बजट पेश करते कहा कि आज सरकार ने 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना योजना लागू करने की घोषणा की है| सरकारी कर्मचारियों की पूर्व पेंशन योजना लागू करने की माग को मानते हुए आज सरकार ने 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है|  बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में भी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की बहाली एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है|



सीएम गहलोत ने कहा, ''हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं. अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं|




राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वित्तवर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए अगले साल सरकारी विभागों मे एक लाख पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की| अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की बीमा राशि पांच लाख रुपए प्रति परिवार से बढ़ाकर 10 लाख रुपए प्रति परिवार करने के साथ-साथ 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की घोषणा की|




जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा

मैं जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली- आगरा हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर तक (फेज 1-C) एवं मानसरोवर से 200 फीट बाईपास पर अजमेर रोड तक (फेज 1-D) जोड़ने की घोषणा करता हूं। इस पर 1 हजार 185 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। साथ ही जयपुर मेट्रो के द्वितीय चरण-सीतापुरा से अंबाबाड़ी के नए स्वरूप में DPR तैयार की जानी प्रस्तावित है। हमारे द्वारा गत कार्यकाल में जयपुर मेट्रो के रूप में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में नए युग की आधारशिला रखी गई थी। वर्तमान में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है।



महिलाओं को तीन वर्ष की internet connectivity के साथ ''SmartPhone'' देने की घोषणा

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मैं, 'मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना' प्रारम्भ करना प्रस्तावित करता हूँ। इसके तहत लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की internet connectivity के साथ ''SmartPhone'' दिये जाने की घोषणा करता हूँ। इस पर 2 हजार 500 करोड़ रुपये वार्षिक का व्यय किया जायेगा।



1 लाख किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा 

किसान साथियों को रात में सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए मैंने इस वर्ष 16 जिलों में 2 बारी में दिन में ही बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था करवाई थी। मुझे इस बात का अहसास है कि कृषकों को रात में सिंचाई करने, विशेषकर सर्दियों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए मैं शेष 17 जिलों में भी आगामी 1 वर्ष में ही दिन में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा करता हूं। राज्य में सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आगामी 3 वर्षों में­ 1 लाख किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस हेतु 500 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। 



साथ ही, एससी व एसटी वर्ग के कृषकों को 45 हजार रुपए तक का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। इससे SC/ST के लगभग 50 हजार कृषक लाभान्वित होंगे। इस हेतु 200 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा।




कृषक साथी योजना

पिछले बजट में कृषक कल्याण कोष के अंतर्गत मैंने 2000 करोड़ रु की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा की थी। अब इसी कड़ी में किसानों को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु इस योजना को वृहद् रूप देते हुए योजना की राशि को बढ़ाकर 5000 करोड रु करने की घोषणा करता हूं।


इस योजना के अंतर्गत कृषि व इससे संबंधित सभी क्षेत्रों की योजनाओं को अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है।  ये 11 मिशन है- 

1. राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन 

2. राजस्थान जैविक खेती मिशन 

3. राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन

4. राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन 

5. राजस्थान संरक्षित खेती मिशन 

6. राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन 

7. राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन 

8. राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन 

9. राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन 

10. राजस्थान कृषि तकनीक मिशन 

11.राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन



शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए जाएंगे

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की लोकप्रियता एवं इनमें प्रवेश हेतु अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए आगामी वर्ष में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और शुरू किए जाएंगे| 



प्रथम चरण में 10 हजार अंग्रेजी के शिक्षक भर्ती किए जाएंगे

अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी विषयों के अंतर्गत इंग्लिश मीडियम शिक्षकों का पृथक से कैडर बनाने की घोषणा करता हूं। इन विद्यालयों में प्रथम चरण में लगभग 10 हजार अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक भर्ती किए जाएंगे।





रीट परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी

जुलाई, 2022 में रीट की परीक्षा करवाया जाना प्रस्तावित करता हूं। नए सिरे से होने वाली इस परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा पूर्व में रीट परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को दी गई समस्त सुविधाएं भी पुनः उपलब्ध करवाई जाएंगी। 



रीट परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार

साथ ही युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर की दृष्टि से आगामी रीट परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है।  हमारे इस कार्यकाल में अभी तक 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति दे दी गई है तथा लगभग 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के 5 वर्षों में लगभग 2 लाख भर्तियां की गई थीं, जबकि इस संख्या तक हम मात्र 3 वर्ष में ही पहुंच गए हैं। अब मैं आगामी वर्ष विभिन्न विभागों में लगभग 1 लाख अतिरिक्त पदों की और भर्ती करने की घोषणा करता हूं। 




 'पुरानी पेंशन योजना' लागू करने की घोषणा

हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं।



50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क 

कोरोना काल में सभी वर्ग के परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं,मैं अल्प-आय वर्ग के साथ-साथ समस्त 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से आगामी वर्ष 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा करता हूं| 



150 से 300 यूनिट तक 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान

इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट तक अनुदान तथा 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान की घोषणा करता हूं। इस प्रकार 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इससे लगभग 4 हजार 500 करोड़ रुपए का भार आएगा।



निरोगी राजस्थान

निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दृष्टि से प्रत्येक प्रदेशवासी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराना हमारी प्राथमिकता रही है। हमारे द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागु करने से राजस्थान यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज उपलब्ध कराने वाला अग्रणी राज्य बन गया है। इस योजना से लगभग 1 करोड़ 33 लाख परिवार जुड़ चुके हैं।



5 लाख रू की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख

प्रसन्नता का विषय है सिर्फ 9 माह में ही अभी तक 7 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लगभग 930 करोड़ रू के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर ली है।अब मैं अगले वर्ष से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रू की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रू करने की घोषणा करता हूँ।



'''न पूछो मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है।

ना हारूंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है":राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन