Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जयपुर में युवक ने हथौड़े से वार कर ताई को मार डाला, मार्बल कटर से शव को कई टुकड़ों में काटा, फिर बैग और बाल्टियों में भरकर फेंका

  • by: news desk
  • 18 December, 2022
जयपुर में युवक ने हथौड़े से वार कर ताई को मार डाला, मार्बल कटर से शव को कई टुकड़ों में काटा, फिर बैग और बाल्टियों में भरकर फेंका

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है| जहाँ एक इंजीनियर युवक ने हथौड़े से वार कर अपनी 62 वर्षीय ताई की हत्या कर दी | चाकू और मार्बल कटर से शव के कई टुकड़े कर दिए|  फिर बॉडी पार्ट्स को ट्राली बैग में भर कर इन्हे दिल्ली-सीकर एनएच पर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया और कुछ पार्ट्स बाल्टियों में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया| मामले में पुलिस ने आरोपित इंजीनियर अनुज शर्मा उर्फ अचित्य गोविंद दास को गिरफ्तार कर लिया।



घटना जयपुर टाउन के विद्याधर नगर के सेक्टर -2 की  है। आरोपी अनुज शर्मा ने 11 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 33 वर्षीय अनुज शर्मा उर्फ अचित्य गोविंद दास को 17 दिसंबर, 2022 को अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने ताई सरोज देवी की मर्डर करने की बात स्वीकार की है। वह अपने ताई सरोज द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने से रोके जाने से नाराज था। इस कारण तैश में आकर उसने सरोज की मर्डर कर दी।



ऐसे दिया घटना को अंजाम

सरोज देवी रसोई में खाना बना रही थी। इस दौरान पीछे से अनुज आया और उसने लोहे के हथौड़े से सरोज के सिर पर वार कर किया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने बॉडी को रसोई से घसीट कर कमरे में बने शौचालय में छिपा दिया। उसके बाद बाजार जाकर मार्बल कटर लिया, जिससे उसने सरोज की बॉडी को टुकड़ों -टुकड़ों में काट कर बैग और बाल्टियों में भर लिया। इसके बाद मौका देखकर उसने अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए।


आरोपी अनुज ने पुलिस को बताया उसकी ताई गायब

आरोपी अनुज ने 12 दिसंबर को सरोज की बड़ी बेटी पूजा को मोबाइल पर फोन कर बताया कि ताई एक दिन पहले गाय को रोटी देने के लिए घर से बाहर गई थी, तब से वापस नहीं आई है। विधाधर नगर पुलिस स्टेशन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। 



पूजा और उसकी छोटी बहन मोनिका का ससुराल बीकानेर में हैं। दोनों बहनें 13 दिसंबर को जयपुर पहुंच गई। दोनों बहनों ने 16 दिसंबर को अपनी मां की मर्डर के मामले में अपने चचेरे भाई अनुज शर्मा पर संदेह जताया था। सरोज का बेटा अमित विदेश में रहता है। पूजा और मोनिका ने बताया कि उनके पिता की मौत,1995 में हो गई थी। उसके बाद से सरोज विद्याधर नगर में चाचा बद्री प्रसाद शर्मा के पास रहती थीं। 


ताई ने कीर्तन में जाने से रोका था

जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को अनुज को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अनुज ने बताया कि 11 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे ताई सरोज की हत्या कर दी थी| अनुज 'हरे कृष्णा' संस्थान से जुड़ा है। वह कीर्तन में दिल्ली जाना चाहता था। सरोज ने उसे जाने से रोका तो तैश में आकर अनुज रसोई में खाना बनाते समय उसकी लोहे के हथौड़े से मर्डर कर दी। उसने बॉडी चाकू से काटने की कोशिश की। लेकिन शव कटा नहीं| इस पर शव को शौचालय में रखकर बाजार से मार्बल कटर लिया। मार्बल कटर से उसने बॉडी के  टुकड़े कर ट्राली बैग में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिए। उसने बॉडी पर मिट्टी डाल दी।



कोर्ट ने आरोपी अनुज शर्मा को 20 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा

विद्याधर नगर थाना एसएचओ वीरेंद्र ने बताया कि'',कल कोर्ट से हमें अनुज का 20 दिसंबर तक का रिमांड मिला है। इससे घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद करना है, कुछ विस्तृत पूछताछ करनी है जिसके लिए रिमांड लिया गया है|



नॉर्थ जयपुर के डीसीपी परीस देशमुख ने बताया कि, ''11 दिसंबर को अनुज ने रिपोर्ट दी कि उसकी ताई गायब है। उसके बयान में विरोधाभास लगा। जांच में पता चला कि अनुज ने अपनी ताई की हथौड़े से हत्या की और शव के चाकू और मार्बल कटर से टुकड़े करके बैग और बाल्टियों में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया|


पुलिस उपायुक्त के मुताबिक,'' अनुज ने जब सरोज की हत्या की तो उसके पिता बद्री प्रसाद और बहन शिवी इंदौर गए हुए थे। शिवी अविवाहित है। मर्डर करने के बाद अनुज हरिद्वार चला गया था। इससे पहले उसने दीवार पर लगे खून के धब्बे कपड़े से साफ किए। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन